राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने आईपीएल के 15 वें सीजन में कमाल की बल्लेबाजी की. वह इस सीजन के टॉप सकोरर रहे. उन्होंने 883 रन बनाकर ऑरेंज का खिताब भी अपने नाम किया. बटलर भले ही राजस्थान रॉयल्स की टीम को टॉफी ना जिता पाए हो. लेकिन, उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से फैंस का दिल जरूर जीत लिया. वहीं जोस बटलर ने ट्वीट करते हुए आईपीएल 2022 का अनुभव साझा किया है.
Jos Buttler ने साझा किया IPL 2022 का अनुभव
It has been a really memorable season played in great spirit and a lot of fun! I am very proud of the personal achievements this season and thank everyone who has helped me through the tournament and look forward to building on it next year as we look to go that one step further!
— Jos Buttler (@josbuttler) June 3, 2022
आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में ऑरेंज कैप जीतने वाले जोस बटलर (Jos Buttler) गुजरात के खिलाफ फाइनल में मिली हार के बाद थोड़े नाराज जरूर हैं और हो भी क्यूं ना. उन्होंने जिस हिसाब से इस पूरे टूर्नामेंट में बल्लेबाजी की थी. उस लिहाज से उनकी टीम को फाइनल में जीतना चाहिए था.
खैर, कोई बात नहीं, हार जीत तो खेल का हिस्सा है. उन्होंने पहले सीजन में जीतने वाली टीम गुजरात टाइटंस को बधाई देते हुए फैंस के साथ अपना अनुभव साझा किया. जोस बटलर (Jos Buttler) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,
'आईपीएल सीजन पर विचार करने के लिए कुछ दिन थे. हालांकि मैं बहुत निराश हूं कि हम फाइनल में जीत दर्ज नहीं कर सके. लेकिन, मैं टीम के साथियों, सपोर्ट स्टाफ और विशेष रूप से सभी फैन्स को, राजस्थान रॉयल्स से जुड़े सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं.'
अगले सीजन में करेंगे जोरदार वापसी
राजस्थान की टीम फाइनल में खिताबी जीत दर्ज करने से चूक गई. राजस्थान को गुजरात के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं जोस बटलर (Jos Buttler) थोड़े से निराश जरूर हुए. लेकिन, उन्होंने फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद हिम्मत नहीं हारी है. बल्कि अगले सीजन में मजबूती के साथ वापसी करने की बात कही है.
जोस बटलर ने एक और बढ़िया आईपीएल सीजन की सराहना की. उनके लिए यह सीजन बेहद खास रहा है. उन्होंने आईपीएल के 15वें सीजन में धुंआधार पारियां खेलते हुए कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. बटलर ने इस सीजन को काफी इंज्वॉय किया है. उन्होंने इस सीजन को याद करते हुए ट्वीट में लिखा कि,
'यह वास्तव में एक यादगार सीजन रहा है जो बहुत ही उत्साह और बहुत मस्ती के साथ खेला गया है. मुझे इस सीजन में अपनी व्यक्तिगत उपलब्धियों पर बहुत गर्व है और उन सभी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने टूर्नामेंट में मेरी मदद की है और अगले साल इसे और आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं क्योंकि हम इसे एक कदम आगे बढ़ाना चाहते हैं'