Jos Buttler: आईपीएल 2022 का फाइनल रविवार 29 मई को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था.
ऐसे में एक बार फिर इस सीज़न के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ जोस बटलर (Jos Buttler) पारी का आगाज़ करते हुए नज़र आए. इसी के साथ जोस फाइनल मुकाबले में 39 रन की पारी खेल आईपीएल के इतिहास में एक सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
Jos Buttler ने आईपीएल 2022 में बनाए 863 रन
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के ताबड़तोड़ ओपनर जोस बटलर (Jos Buttler) का प्रदर्शन आईपीएल 2022 में ज़बरदस्त रहा. यह जोस का सबसे बेहतरीन आईपीएल सीज़न था. बटलर ने आईपीएल के 15वें संस्करण में 17 मैच खेले जिसमें उन्होंने 863 रन बना डाले. जिसमें 4 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल है.
वहीं आईपीएल 2022 में ऑरेंज कैप भी इन्हीं के नाम होगी. एक सीज़न में साढ़े आठसों से ज़्यादा रन बनाकर जोस बटलर एक आईपीएल सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं. इंग्लिश खिलाड़ी ने इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर को पिछाड़कर दूसरा पायदान हासिल किया है. वहीं वॉर्नर ने इससे पहले एक सीज़न में 848 रन बनाए थे. वहीं इस सूची में विराट कोहली शीर्ष पर हैं. विराट ने साल 2016 के आईपीएल सीज़न में 4 शतक ठोक कर 973 रन जड़े थे.
फाइनल में बटलर की पारी पर लगाया हार्दिक ने ब्रेक
Buttler Wicket in finalhttps://t.co/xCuQjCW0AZ
— Rahil sayed (@Rahilsa61575873) May 29, 2022
आईपीएल 2022 के फाइनल मैच में पूरी तरह से गुजरात टाइटंस का दबदबा देखने को मिल रहा है. वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी अपनी गेंदबाज़ी से आग उगली है. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में महज़ 17 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं उसमे से एक विकेट जोस बटलर का भी था. जो शुरू से काफी अच्छे टच में नज़र आ रहे थे.
राजस्थान की पारी का 13वां ओवर टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या डाल रहे थे. बटलर (Jos Buttler) को पंड्या ने अपने ओवर की पहली गेंद पर ही गुड लेंथ पर गेंदबाज़ी करके फंसा दिया और बटलर विकेटकीपर को आसान सा कैच देकर वापसी पवेलियन लौट गए.