जोस बटलर ने IPL 2022 में पूरे कर लिए 700 रन, कोहली के खास क्लब में हुए शामिल
Published - 25 May 2022, 06:17 AM

Table of Contents
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने IPL 2022 में धमाकेदार बल्लेबाजी की है. उनकी बल्लेबाजी ने फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. वह इस सीजन में लगातार रन बना रहे हैं. उन्होंने आईपीएल में कई बड़ी पारियां खेलकर टीम को मैच जिताए हैं. वहीं जोस बटलर ने आईपीएल 2022 के पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 89 रनों की शानदार पारी खेली. वह 89 रनों की पारी के साथ विराट कोहली के खास क्लब में शामिल हो गए हैं.
इस खास क्लब में हुए शामिल हुए Jos Buttler
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/04/Jos-Buttler-IPL-Century--1024x683.webp)
IPL 2022 का पहला क्वालीफायर गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्या रखा. जिसके जबाव में गुजरात टाइटंस ने इस मैच को 3 बॉल शेष रहते हुए जीत लिया. वहीं राजस्थान के जोस बटलर ने 56 गेंदों में 89 रनों की शानदार पारी खेली.
जोस बटलर ने IPL 2022 में इतिहास रचते हुए में खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जोस बटलर 700 रन बनाने वाले आईपीएल के एक सीजन में ऐसा करने वाले 5वें विदेशी और कुल 6ठें खिलाड़ी बने हैं. वह 700 रन बनाने के बाद विराट कोहली के इस खास क्लब में शामिल हो गए हैं. इससे पहले आईपीएल के एक सीजन में 700 या उसके अधिक रन बनाने का कारनामा विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, क्रिस गेल और माइक हसी कर चुके हैं.
आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज -
973 विराट कोहली (2016)
848 डेविड वॉर्नर (2016)
735 केन विलियमसन (2018)
733 क्रिस गेल (2012)
733 माइक हसी (2013)
718 जोस बटलर (2022
गुजरात टाइटंस को मिला फाइनल का टिकट
धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस की टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है. गुजरात ने आईपीएल में पहली बार हिस्सा लिया है और उसने बड़ी टीमों को मात देते हुए IPL 2022 के फाइनल में खेलने की जगह पक्की कर ली है. बता दें कि, इस सीजन का पहला क्वालीफायर गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया.
जिसमें गुजरात टाइटंस ने इस मुकाबले को 7 विकेटों से जीत लिया. वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी डेविड मिलर ने शानदार मैच जिताऊ पारी खेलते हुए 38 गेंदों में 68 रनों की तूफानी पारी खेली. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के आवार्ड से भी नवाजा गया.
Tagged:
IPL 2022ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर