"उन्होंने नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की…" भारत से मिली करारी शिकस्त पर कप्तान Jos Buttler ने दिया ऐसा बयान

author-image
Shilpi Sharma
New Update
बैक टू बैक 2 मैच गंवाने के बाद निराश नजर आए कप्तान Jos Buttler, इसे बताया हार का पूरा जिम्मेदार

Jos Buttler: भारत और इंग्लैंड (ENG vs IND 1st T20) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला साउथेम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में संपन्न हुआ. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने जोस बटलर के नेतृत्व वाली टीम को 50 रन से रौंदकर पहली जीत दर्ज की. इसी के साथ सीरीज पर 1-0 की बढ़त भी बना ली है. इस श्रृंखला को हासिल करने के लिए टीम इंडिया को सिर्फ 1 और जीत की दरकार है. वहीं अंग्रेजी टीम के लिए पहले मैच में अपनी ही सरजमीं पर मिली शिकस्त बेहद शर्मनाक रही. भारत से मिली हार से इंग्लैंड के बाद कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) निराश भी दिखाई दिए. उन्होंने इसे लेकर क्या कुच कहा आइये जानते हैं.

हार के बाद भारतीय तेज गेंदबाजों के कायल हुए Jos Buttler

 Jos Buttler statement After loss 1st T20

टीम इंडिया से पहले टी20 में मिली करारी शिकस्त के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) का कहना है कि भारत ने शानदार गेंदबाजी की. इंग्लैंड ने दूसरे हाफ में अच्छी वापसी की. लड़कों में प्रतिभा है और हम उन्हें बड़े मंच पर देखना चाहते हैं. इस सिलसिले में बातचीत करते हुए बटलर ने कहा,

"उन्होंने नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की और हम पर दबाव बनाया और फिर हम वापसी नहीं कर सके. भुवनेश्वर कुमार से लेकर हर भारतीय गेंदबाज ने गेंद को बखूबी स्विंग कराया. निश्चित रूप से एक टी20 मैच में गेंद जितनी देर तक मुझे याद रहती है, उससे कहीं अधिक समय तक स्विंग हुई."

हार के बाद अंग्रेजी कप्तान ने अपने खिलाड़ियों का किया बचाव

 Jos Buttler latest statement

बटलर ने अपनी टीम के बारे में भी बात की और अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन का भी पूरा बचाव किया. उनका मानन है कि टीम में शामिल हुए युवा खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है बस उन्हें एक बड़ा मंच देने की जरूरत है. इस सिलसिले में जोस बटलर (Jos Buttler) ने कहा,

"हां, हमने गेंदबाज़ी के दौरान डेथ ओवरों में वापसी की थी और उन्हें एक बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका थ. हम जानते हैं कि लड़कों में प्रतिभा है और हम उन्हें बड़े मंच पर देखना चाहते हैं."

कप्तानी डेब्यू में ही बटलर को झेलनी पड़ी शिकस्त

 India won by 50 runs againt England in 1st T20

आपको बता दें कि कप्तान के तौर पर ये भारत के खिलाफ जोस बटलर (Jos Buttler) का डेब्यू मैच था और उन्हें अपनी कप्तानी के पहले ही मुकाबले में रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.

इसके बाद टारगेट सेट करने उतरी टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 198 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 199 रनों का लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में उतरी इंग्लिश टीम महज 19.3 ओवर में 148 रन पर ही ऑलआउट हो गई.

jos buttler Jos Buttler latest statement ENG vs IND 1st T20