भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को पारी और 76 रन से करारी शिकस्त देते हुए इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया है. लेकिन, जोस बटलर (jos buttler) को लेकर अब इंग्लिश टीम की समस्या बढ़ गई है. इस समय दोनों टीमें सीरीज पर 1-1 की बराबरी कर चुकी हैं. आखिर के दोनों मैच बेहद अहम होने वाले हैं. लेकिन, चौथे मैच से पहले मेजबान टीम के लिए बुरी खबर आ चुकी है.
परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं बटलर
सीरीज में किस टीम को सफलता मिलेगी ये तो कहना अभी मुश्किल है. हालांकि मेजबान टीम अपने उपकप्तान को लेकर थोड़ी चिंतित है. क्योंकि अंतिम दोनों मैच से वो बाहर हो सकते हैं. दोनों टीमों के बीच चौथा मैच ओवल में खेला जाएगा और उससे पहले ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि, जोस बटलर (jos buttler) अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से आखिरी के दोनों मैच नहीं खेल पाएंगे.
फिलहाल कप्तान जो रूट ने इस मसले पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन, उन्होंने ये बात जरूर स्वीकार की है कि, आखिरी के बचे दो मैचों के लिए विकेटकीपर की उपलब्धता की पुष्टि उन्हें भी नहीं है. इसके बारे में आगामी 2 दिन के अंदर कोई नई अपडेट दी जाएगी.
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में भी नहीं शामिल हो रहे इंग्लिश विकेटकीपर
बता दें कि जोस बटलर (jos buttler)शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में इंग्लैंड टीम का हिस्सा रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप में वो टीम की ओर से खेलेंगे. लेकिन, आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरूआत से पहले ही उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था. कुछ दिन पहले ही इस मसले पर बातचीत करते हुए इंग्लिश विकेटकीपर ने अपने बयान में कहा था कि,
'उनके परिवार में काफी त्याग किए और वह शायद भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में न खेलें. क्योंकि उनकी पत्नी दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं'.
यदि जोस बटलर (jos buttler) वाकई चौथे और 5वें मैच से ब्रेक लेते हैं तो इंग्लैंड की चिंता बढ़ना लाजमी है. उनकी जगह किस क्रिकेटर की टीम में वापसी होगी, अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. लेकिन लीड्स टेस्ट जीतने के बाद जाहिर सी बात है कि, इंग्लैंड का आत्मविश्वास और बढ़ा होगा.