Jos Buttler की वजह से Hurt हुई 'ओल्ड लेडी', Catch Out होने के बाद वायरल हुआ दर्द भरा रिएक्शन
Published - 13 Jul 2022, 06:27 AM

इंग्लैंड टी20 और वनडे टीम के नए कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) की अगुवाई में इंग्लिश टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इंडिया के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद इस मैच से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक ओल्ड लेडी नजर आ रही है, जिसका दिल टीम इंग्लैंड के कैप्टन जोस बटलर ने दुखाया है। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा मजरा.....
Jos Buttler की वजह से Hurt हुई 'ओल्ड लेडी'
दरअसल, इंग्लैंड की पारी के 15वें ओवर के दौरान टीम अपनी पहली छह कविकेत गंवा चुकी थी। इसके बात जोस बटलर (Jos Buttler) और ओवरटन की जोड़ी मैदान पर मौजूद थी और सबकी उम्मीदें बटलर से थी। वहीं, इंडिया के लिए गेंदबाजी मोहम्मद शमी कर रहे थे। ओवर की तीसरी गेंद मियां भाई ने डाली, जिस पर बटलर ने पुल शॉट पर छक्का जड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद को ठीक टाइम से न कर पाने की वजह से गेंद बटलर के बैट से निकलने के बाद सीधा डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ चली गई।
Someone wasn't happy with Jos Buttler's wicket. pic.twitter.com/OGG4yL9Fv3
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 12, 2022
स्क्वेयर लेग की तरफ बाउंड्री लाइन पर खड़े सूर्यकुमार ने बटलर (Jos Buttler) के शॉट को आसानी से लपक लिया और कैच आउट कर दिया। जिस पल बटलर का विकेट गिरा, उसी पल स्टेडियम में मौजूद एक ओल्ड लेडी का दिल भी टूट गया। बटलर को कैच आउट होता देख बुजुर्ग फैन का बहुत बड़ा झटका लगा और उनके मुंह तक खुला का खुला रह गया। बुजुर्ग लेडी का ये रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया और उसके बाद से ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बुमराह-शमी और रोहित-धवन की जोड़ी ने किया Jos Buttler & Co. के नाक में दम
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया। इस मैच में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने इंडिया के लिए 9 विकेट ली। उनकी कसी हुई गेंदबाजी की वजह से इंग्लैंड टीम 111 रन ही बना पाई, जिसे शिखर धवन (31*) और रोहित शर्मा (76*) की जोड़ी ने 18 ओवर में ही हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने 10 विकेट से मैच अपने नाम किया।
Tagged:
Ind vs Eng IND vs ENG 2022 Jos Buttler 2022 IND vs ENG 1st ODIऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर