6,6,6,4,4,4.., महज 8 गेंदों में 34 रन ठोक जोस बटलर ने उड़ाई धोनी के चहेते गेंदबाज की धज्जी, तूफानी अर्धशतक का VIDEO वायरल

Published - 08 Jun 2023, 09:32 AM

Jos Buttler hit 34 runs in 8 balls in T20 Blast

इंग्लैंड में इन दिनों विटिलिटी टी20 क्रिकेट खेला रहा है। इस लीग में जोस बटलर (Jos Buttler) का भी जलवा देखने को मिल रहा है। लगभग दुनिया के सभी देश के क्रिकेटर इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। इस लीग में हर रोज रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. बीते दिन वोस्टरशायर और लंकाशायर के बीच खेले मैच में लंकाशायर ने शानदार जीत दर्ज की। इस जीत में सभी खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा. लेकिन जोस बटलर ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई.

Jos Buttler ने खेली तूफानी पारी

Jos Buttler

आपको बता दें कि हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं। वह कोई और नहीं बल्कि इंग्लिश टीम के व्हाइट गेंद कप्तान जोस बटलर हैं। इस मैच में जोस बटलर ने शानदार पारी खेली थी। उनकी वजह से टीम वोस्टरशायर के खिलाफ यह मैच जीतने में सफल रही। जोस बटलर ने इस मैच में 58 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 42 गेंदों का सामना किया। जोस बटलर ने इस दौरान 5 चौके और 3 छक्के लगाए। यानी जोस बटलर ने सिर्फ बाउंड्री के लिए 38 रन जोड़े. इस प्रदर्शन के बाद जोस बटलर के प्रदर्शन पर भरोसा बढ़ेगा.

आईपीएल 2023 में जोस बटलर का बल्ला नहीं चला

मालूम हो कि हाल में जोस बटलर की फॉर्म अच्छी नहीं चल रही है. हाल ही में खत्म हुए आईपीएल सीजन में भी जोस बटलर का प्रदर्शन खराब रहा था। इस सीजन की पिछली 10 पारियों में जोस बटलर 5 बार शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे। इस सीजन में जोस बटलर (Jos Buttler) के बल्ले से 4 अर्धशतक जरूर देखने को मिले हैं। बटलर के बल्ले से इस सीजन में सबसे ज्यादा 95 रन की पारी निकली।

वोस्टरशायर और लंकाशायर मैच का हाल

इसके अलावा बीते दिन हुए वोस्टरशायर और लंकाशायर मैच की बात करें तो इस मैच में वोस्टरशायर ने पहले बल्लेबाजी की. निर्धारित 20 ओवर में 178 रन बनाए। इस दौरान उनके 9 विकेट गिरे। वोस्टरशायर के लिए सबसे ज्यादा रन मिचेल सटनर ने बनाए। मिचेल सैटनर ने इस मैच में 57 रन की पारी खेली थी। जवाब में लंकाशायर ने यह लक्ष्य 3 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। जोस बटलर के अलावा स्टीवन क्रॉफ्ट ने 40 रन बनाए. नतीजतन, लंकाशायर की टीम ने 4 विकेट शेष रहते मैच जीत लिया।

ये भी पढ़ें: एशिया कप 2023 के डेट का ऐलान, पूरा शेड्यूल आया सामने, इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की सबसे बड़ी भिड़ंत

Tagged:

t20 blast Mitchell Santner jos buttler
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.