"सब मेरी गलती है...", वर्ल्ड कप से बाहर होने पर टूटा जोस बटलर का दिल, बताया इंग्लैंड से कहां हुई चूक

Published - 04 Nov 2023, 05:38 PM

Jos Buttler: "सब मेरी गलती है...", वर्ल्ड कप से बाहर होने पर टूटा जोस बटलर का दिल, बताया इंग्लैंड से...

Jos Buttler: विश्व कप का 38वां इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रनों पर सिमेट गई.वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैं 253 रनों पर ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 33 को जीत लिया. इस मैच में मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) का दिल टूट गया.

हार के बाद Jos Buttler ने तोड़ी चुप्पी

Jos Buttler

इस मैच में पहली बार ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम स्कोर का पीछा लेगी, लेकिन बाद में वही पुरानी समस्या सामने आई. ऐडम ज़ैम्पा के 10 ओवरों ने इंग्लैंड को बहुत अधिक परेशान किया और उनकी गेंदबाज़ी ने मैच का रुख़ पलट दिया. इंग्लैंड के मध्यक्रम ने अगर थोड़ी सी जिम्मेदारी दिखाई होती तो शायद मैच का परिणाम उनके पक्ष में होता. इंग्लैंड कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) का दिल टूट गया उन्होंने मैच के बाद कहा,

''काफी दुख होता है। हमने अपने साथ न्याय नहीं किया है. 2019 में जीतने वाली ऊंचाई तक पहुंचना काफ़ी मुश्किल है और सभी को पता है कि इसके लिए कितना काम करना पड़ता है. हमने लोगों को निराश किया है.

ज़ैम्पा और स्टार्क के बीच की साझेदारी ने परेशान किया. लगा था कि स्कोर का पीछा आसान होगा. मैंने जो शॉट खेला उसमें खराबी नहीं थी, लेकिन उसे सही तरीके से खेल नहीं पाया.''

''मैंने खुद को और अपनी टीम को निराश किया''

जोस बटलर (Jos Buttler) इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाजों में एक है. सब जानते हैं कि बटलर जब खेलते हैं तो बड़ी पारी ही खेलती है, लेकिन इस विश्व कप में उनका बल्ला पूरी तरह से खामौश रहा. जिसकी वजह से उन्होंने इंग्लैंड की बुरी दुर्दशा की जिम्मेदारी खुद ली है, उन्होंने बातचीत करते हुए कहा,

''हमने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन हम और बेहतर कर सकते थे, हमने उन्हें निराशाजनक छोटी साझेदारियां बनाने दीं. चारों ओर ओस के साथ हमने खुद को संभाला और हम 30 रन कम रह गए. अंत अच्छा नहीं था.

मैं उतना अच्छा नहीं खेल पाया जितना मैं खेल सकता था, ऐसी महत्वपूर्ण स्थिति में, मुझे लगता है कि मैंने खुद को और अपनी टीम को निराश किया है. वापसी का एकमात्र तरीका नेट्स पर कड़ी मेहनत करना और अगले गेम में बेहतर वापसी करना है.''

यह भी पढ़े: एडम जैम्पा की फिरकी में अंग्रेजों ने टेके घुटने, बेन स्टोक्स की फिफ्टी गई बेकार, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रनों से दी शर्मनाक हार

Tagged:

World Cup 2023 jos buttler ENG vs AUS 2023
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर