जोस बटलर ने पकड़ा 'कैच ऑफ द सेंचुरी', 5 सेकंड तक हवा में उड़कर किया करिश्मा, VIDEO हुआ वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Jos Buttler ने पकड़ा 'कैच ऑफ द सेंचुरी', 5 सेकंड तक हवा में उड़कर किया करिश्मा, VIDEO हुआ वायरल

जहां इंग्लैंड टीम का एक दल इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज़ खेल रहा है, वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) टी20 लीग वाइटैलिटी ब्लास्ट का हिस्सा हैं। इंग्लैंड मूल की इस टी20 में जोस बटलर का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। वहीं, उन्होंने नॉर्थैंप्‍टनशायर के साथ हुए एक मैच में हैरतअंगेज कैच लपका। उनका ये कैच देख उनके साथी खिलाड़ी भी दंग रह गए। जिसके बाद अब जोस बटलर (Jos Buttler) के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है।

Jos Buttler के हैरतअंगेज कैच ने किया सबको हैरान

Jos Buttler

2 जुलाई को नॉर्थैंप्‍टनशायर और लैंकशायर के बीच टी20 वाइटैलिटी ब्लास्ट के नॉर्थ ग्रुप का मुकाबला खेला गया। जिसमें इंग्लैंड और लैंकशायर के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जोस बटलर (Jos Buttler) का जबरदस्त क्षेत्ररक्षण देखने को मिली। उन्होंने अच्छी फील्डिंग कर विपक्षी टीम को खूब तंग किया। इसी बीच उन्होंने नॉर्थैंप्‍टनशायर के सलामी बल्लेबाज़ रिकार्डो वैसकॉन्सेलोस ने सुपरमैन की तरह छलांग लगा बेनी हावेल को पवेलियन के लिए रवाना किया।

Jos Buttler के कैच का वीडियो हुआ वायरल

Jos Buttler

दरअसल, नॉर्थैंप्‍टनशायर की पारी का तीसरा ओवर ल्यूक वुड लेकर आए। दूसरी गेंद पर उनका सामना रिकार्डो वैसकॉन्सेलोल से हुआ। उनकी गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफ़ेंड करने की कोशिश की। लेकिन बॉल बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जोस बटलर (Jos Buttler) के पास चले गई। अवसर का लाभ उठाते हुए, उन्होंने असाधारण एथलेटिकिज्म दिखाया और एक हाथ से हैरतअंगेज कैच पकड़ लिया। उनका ये कैच इतना शानदार था कि उनके साथी खिलाड़ी भी हैरान रह गए। वहीं, जोस बटलर के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

ऐसा रहा मैच का हाल

आखिर में बात की जाए मुकाबले के बारे में तो टॉस जीतकर लैंकशायर ने पहले गेंदबाज़ी करने का चयन किया। नॉर्थैंप्‍टनशायर ने खराब शुरुआत के बाद निर्धारित 20 ओवरों मे 7 विकेट खोकर 139 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में लैंकशायर नें फ़िल सॉल्ट की 74 रन की अर्धशतकीय पारी के बूते 16.4 ओवर में ही तय किया गया लक्ष्य हासिल कर लिया। इस दौरान टीम को चार विकेट का नुकसान हुआ। परिणामस्वरूप, लैंकशायर की 6 विकेट से जीत हुई।

jos buttler Vitality Blast 2023