चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होते ही जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ने का किया फैसला!, टीम के खिलाड़ियों पर निकाला जमकर गुस्सा

जोस बटलर (Jos Buttler) की कप्तानी में इंग्लैंड का सफर चैंपियंस ट्रॉफी में बेहद निराशाजनक रहा है. अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में हार मिली. जिसके बाद बटलर की कप्तानी सवालों के घेरे में हैं.

author-image
Rubin Ahmad
New Update
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होते ही Jos Buttler ने कप्तानी छोड़ने का किया फैसला, टीम के खिलाड़ियों पर निकाला जमकर गुस्सा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होते ही Jos Buttler ने कप्तानी छोड़ने का किया फैसला, टीम के खिलाड़ियों पर निकाला जमकर गुस्सा Photograph: (Google Images)

Jos Buttler: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 8वां मुकाबला इंग्लैंड और अफगानिस्तान (ENG vs AFG) के बीच खेला गया. फैंस को दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में बड़ा कमाल कर दिया. इंग्लैंड को 8 रनों से धूल चटा दी. इसी के साथ जोस बटलर (Jos Buttler) की कप्तानी में इंग्लैंड का सफर चैंपियंस ट्रॉफी में समाप्त हो गया. बटलर की कप्तानी बेहद साधारण रही है. जिसके बाद उनकी कैप्टेंसी पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. उन्होंने अफगानिस्तान से खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तानी छोड़ने के संकेत दे दिए हैं. 

इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफ में मिली लगातार दूसरी हार 

इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफ में मिली लगातार दूसरी हार 
इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफ में मिली लगातार दूसरी हार  Photograph: (Getty Images)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्लैंड की टीम को फेवरेट माना जा रहा था. उनकी टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी हैं जो आईसीसी जैसे बड़े टूर्नामेंट में अपना रोल बखूबी जानते हैं. लेकिन,जोस बटलर (Jos Buttler) की साधारण कप्तानी ने इंग्लैंड का चैंपियंस टॉफी जीतने का सपना छोड़ ही दीजिए. इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाए. पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 5 विकेट से हार मिली. जबकि दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को ठिकाने लगा दिया. इसी के साथ इंग्लैंड की टीम ग्रुप-बी से एलिमिनेटर हो गई है. 

Jos Buttler ने कप्तानी छोड़ने के दिए बड़े संकेत!

Jos Buttler ने कप्तानी छोड़ने पर दी बड़ी प्रतिक्रिया
Jos Buttler ने कप्तानी छोड़ने पर दी बड़ी प्रतिक्रिया Photograph: (Google Image)

इंग्लैंड का सफऱ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वाकई निराशाजनक रहा है. उनके लिए टूर्नामेंट से बाहर होना टीम के खिलाड़ियों में एक नकारात्मक ऊर्जा पैदा करेगा. चैपियंस ट्रॉफी में मिली हार का ठिकरा कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) पर फोड़ा जा रहा है. उन्होंने साधारण कप्तानी का परिचय दिया. जिसकी वजह से उनकी टीम को यह बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या भविष्य में जोस बलटर व्हाइट बॉल क्रिकेट के कप्तान बने रहेंगे. उन्होंने इस मामले पर अपनी राय रखते हुए कहा,

''मैं कोई भावुक कर देने वाला बयान नहीं देना चाहता हूं. लेकिन मुझे लगता है कि अपने शीर्ष पर मौजूद अन्य खिलाड़ियों के लिए हमें संभावनाओं पर काम करना चाहिए.''

जोस बटलर ने आगे अफगानिस्तान की टीम के  तारीफ करते हुए कहा,

''टूर्नामेंट से इतनी जल्दी बाहर होना हमारे लिए काफी निराशाजनक है. हमारे पास कई मौके थे. जिन्हें हम जीत में बदल सकते थे. लेकिन, जीत का श्रेय अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को जाता है. उन्होंने इस पिच पर एक सम्मानजनक स्कोर बनाया.''

हालांकि जोस बटलर (Jos Buttler) ने ऑफिशियल तौर पर तो कप्तानी छोड़ने की बात नहीं कही है. लेकिन, उन्होंने जिस तरह का बयान दिया है उससे ये संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही कैप्टेंसी छोड़ने का फैसला कर सकते हैं. इतना ही नहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इशारो ही इशारो में वो अपने टीम के खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन पर भी भड़के हुए नजर आए.

यह भी पढ़ें: ENG vs AFG: अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में फिर किया बड़ा उलटफेर, रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 8 रन से रौंदा, टूर्नामेंट से किया बाहर

jos buttler Champions trophy 2025 ENG vs AFG