Jos Buttler: साल 2023 क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है। क्योंकि इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप का प्रयोजन किया जाएगा। हर बार की तरह फैंस इस टूर्नामेंट के लिए काफी उत्साहित हैं। इसी बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने चौंका देने वाला बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने इस बात को साफ किया है कि वे टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स के बिना इस साल के विश्व कप की योजना बना रहे हैं। जहां एक तरफ ये इंग्लैंड के लिए ये बुरी खबर है तो वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं।
Jos Buttler ने ODI WC 2023 से पहले किया चौंका देने वाला खुलासा
दरअसल, शुक्रवार को एक इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज से पहले सफेद गेंद के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) खुलासा किया कि वे फिलहाल स्टोक्स को शामिल किए बिना योजना बना रहे हैं। 'मिरर' के हवाले से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक बटलर (Jos Buttler) ने कहा कि,
"अगर वह अपना फैसला बदलना चाहते हैं, तो निश्चित रूप से उनका खुले हाथों से स्वागत किया जाएगा, लेकिन हम इस समय योजना बना रहे हैं कि वह उपलब्ध नहीं होंगे।"
भारतीय टीम ने ली राहत की सांस!
जोस बटलर (Jos Buttler) के अलावा इंग्लैंड के सफेद गेंद के कोच मैथ्यू मॉट ने भी बेन स्टोक्स की वर्ल्ड कप 2023 टीम में जगह को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था उन्हें अब भी उम्मीद है कि वह 31 साल के बेन स्टोक्स को इंग्लैंड की टीम का हिस्सा बनाना चाहेंगे। उन्होंने कहा था कि,
"इस तरह के खिलाड़ी के लिए दरवाजा हमेशा खुला रहता है, लेकिन हम यह भी जानते हैं कि उनका मुख्य ध्यान कप्तान के रूप में रेड-बॉल क्रिकेट है। हम उनके लिए दरवाजा खुला छोड़ देंगे।"
इंग्लैंड को दो बार दिलाया विश्वकप का खिताब
गौरतलब यह है कि बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को दो बार विश्वकप का खिताब दिलाने में मुख्य भूमिका अदा की थी। आज की तारीख में अगर इंग्लैंड के पास दो वर्ल्ड कप ट्रॉफी है तो बेन की ही बदौलत। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में 31 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 52 रन की नाबाद पारी खेल इंग्लैंड को खिताबी जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था।
इसके अलावा 2019 वनडे वर्ल्ड कप में भी इंग्लिश टीम की जीत के हीरो बेन ही रहे थे। इसी के साथ बता दें कि टेस्ट टीम के कप्तान बेन ने पिछले साल कार्यभार के चलते वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। जिसके बाद से ये संशय बना हुआ है कि क्या ये दिग्गज ऑलराउंडर वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे या नहीं। जिसका खुलासा स्पष्ट रूप से आने वाले समय में हो पाएगा।