"30 साल तक मेरे साथ गलत हुआ…", IPL 2024 के बीच जोस बटलर ने इस वजह से बदला नाम, किया चौंकाने वाला खुलासा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
jos Buttler change his name officially during ipl 2024

Jos Buttler: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में राजस्थान रॉयल्स की ओर से हिस्सा ले रहे है, जोस बटलर का बल्ला अब तक नहीं चला है. हालांकि वे अपनी तकनीकि में सुधार करें या न करें लेकिन उन्होंने अपने नाम में बड़ा बदलाव किया है. उनका मानना है कि 30 सालों तक उन्हें गलत नाम से पुकारा गया. लेकिन अब उन्होंने अपने नाम में बड़ा बदलाव किया है और उसे आधिकारिक भी कर दिया है. इस बात की जानकारी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की है.

Jos Buttler ने IPL 2024 के दौरान बदल दिया अपना नाम

  • इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने अपने नाम में बड़ा बदलाव करते हुए अब अपना नाम जोश बटलर (Josh Buttler) रख दिया है.
  • इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने वीडियो जारी करते हुए इस बात से दुनिया के तमाम क्रिकेट फैंस को अवगत कराया. इस वीडियो में बटलर कहते हैं कि 30 सालों से मैं अपना नाम बदलने कि कोशिश कर रहा हूं.
  • लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो सका था. वीडियो में बटलर कहते हैं कि मैं इंग्लैंड का व्हाईट बॉल क्रिकेट कप्तान हूं, लेकिन मुझे ज़िंदगी भर गलत नाम से पुकारा गया.

घरवालों ने भी गलत नाम से पुकारा

  • वायरल हो रहे वीडियो में बटलर आगे कहते हैं कि घर वालों से लेकर गली मुहल्लों में रहने वाले लोगों ने भी मुझे गलत नाम से संबोधित किया. मेरे लिए हर जगह डीयर जोस का इस्तेमाल किया गया.
  • मैनें 13 सालों तक इंग्लैंड के लिए खेला. दो बार विश्व विजेता बना, लेकिन अब वक्त आ गया है कि मैं अपने नाम में सही बदलाव करूं और मैंने अपने नाम में आधिकारिक रूप से बदलाव कर दिया है. अब मैं ऑफिशियल जोश बटलर हो गया हूं.

आईपीएल 2024 में नहीं चल रहा है बल्ला

  • राजस्थान रॉयल्स के लिए कई सीज़न से रनों का अंबार लगाने वाले जोस बटलर का बल्ला इन दिनों खामोश है. आईपीएल 2024 में अब तक खेले गए 3 मैच में उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं आई है.
  • उन्होंने पहले मुकाबले में एलएसजी के खिलाफ 11 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी 11 रनों की पारी खेली. इसके अलावा मुंबई इंडियंस के खिलाफ आखिरी मैच में उन्होंने 13 रनों का योगदान दिया. हैरानी की बात तो यह है कि अभी तक इस सीजन में वो खुद को साबित नहीं कर पाए हैं.
  • राजस्थान के लिए लगातार जोश बटलर का फ्लॉप होना एक बड़ी समस्या बन गया है. क्योंकि वो आरआर के लिए ओपनिंग करते हैं और पावरप्ले में टीमें ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहती हैं. लेकिन एक विकेट टीम के रनों की बनाने की गति को कम कर देता है.
  • उम्मीद है कि आने वाले मुकाबलो में बटलर अपने बल्लेबाजी तकनीति में सुधार करेंगे और अपमी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाएंगे.

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इरफान पठान ने चुनी भारतीय टीम, संजू-राहुल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बनाया विकेटकीपर

rr England Cricket Team jos buttler Josh Buttler IPL 2024