VIDEO : जोस बटलर ने धनश्री के साथ किया धमाकेदार डांस, कोने में खड़े होकर चुपचाप देख रहे थे चहल

Published - 31 May 2022, 09:29 AM

Yuzvendra Chahal- Dhanshree Verma-Jos Buttler

Jos Buttler: भले ही राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2022 नहीं जीत पाई हो, लेकिन टीम का यह सीज़न बहुत यादगार रहा. टीम के स्टार बल्लेबाज़ जोस बटलर (Jos Buttler) का जमकर रन बनाना, वहीं जादुई लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का विकेट चटकाना. यह दोनों खिलाड़ी इस साल आईपीएल में आरआर के मैच विनर रहे. हालांकि इन दोनों के बीच इस आईपीएल में ज़बरदस्त बॉन्डिंग भी देखने को मिली. ऐसे में आईपीएल पूरा होने के बाद जोस बटलर, यूजी और उनकी पत्नी के साथ नाचते हुए नज़र आए.

Jos Buttler ने धनश्री के साथ किया पंजाबी गाने पर डांस

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा एक बहुत ही फेमस कोरियोग्राफर हैं. वह अक्सर अपनी डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. ऐसे में आईपीएल 2022 पूरा होने के बाद धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर की है. जिसमें वह अपने पति चहल और स्टार इंग्लिश बल्लेबाज़ जोस बटलर (Jos Buttler) के साथ एक पंजाबी सॉन्ग पर डांस करती हुई नज़र आ रही थी.

हालांकि चहल वहां भी मस्ती के मूड में थे, उन्होंने डांस तो किया नहीं बल्कि दो स्टेप करने के बाद कौने में जाकर दीवार से लगकर खड़े हो गए और धनश्री, बटलर को डांस करते हुए देखने लगे. ऐसे में बटलर को भी मस्ती सूझी, वो भी डांस करते-करते एक दम से ज़मीन पर लेट गए और चहल के वायरल मीम पोज़ को कॉपी करने लगे. इस तरह तीनों ने खूब मस्ती की. तीनों के बीच में काफी अच्छी बॉन्डिंग भी देखने को मिली.

एक के नाम ऑरेंज तो एक नाम है पर्पल कैप

Jos Buttler-Yuzi Chahal orange and purple cap holder

राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2022 में जोस बटलर और युजवेंद्र चहल एक बड़े मैच विनर के रूप में बनकर उबरे हैं. दोनों खिलाड़ियों ने टीम के लिए ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है और टीम को फाइनल तक पहुंचाया है.

ऐसे में जहां जोस बटलर (Jos Buttler) इस पूरे आईपीएल सीज़न में गेंदबाज़ों की जमकर पिटाई कर ऑरेंज कैप अपने नाम की है. वहीं युजवेंद्र चहल ने भी बड़े से बड़े बल्लेबाज़ों को गच्चा देकर पर्पल कैप अपने नाम की है. जोस बटलर ने आईपीएल 2022 में खेले गए 17 मैचों में 57.53 की गज़ब की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 863 रन बनाए हैं. जिसमें 4 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल हैं.

इसके अलावा बात करें युजवेंद्र चहल की तो, चहल ने आईपीएल 2022 में खेले गए 17 मैचों में 7.75 की शानदार इकोनॉमी से गेंदबाज़ी करते हुए 27 विकेट अपने नाम किए हैं. जिसमें इन्होने एक हैटट्रिक, एक 4 विकेट हॉल और 5 विकेट हॉल भी लिया है.

Tagged:

IPL 2022 jos buttler ipl final 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.