VIDEO: जोस बटलर के कैच ने दिलाई कपिल देव की याद, आप भी देखिए इस साल का सबसे बेहतरीन कैच

Published - 03 Apr 2022, 06:37 AM | Updated - 24 Jul 2025, 03:50 AM

Jos Buttler

Jos Buttler: आईपीएल 2022 के लीग स्टेज का 9वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था. जिसमें राजस्थान 24 रनों से जीत गई. हालांकि इस मैच में अगर किसी ने सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोरी हैं, तो वो हैं जोस बटलर. जिन्होंने एमआई के खिलाफ पहली पारी में शतक तो जड़ा और साथ ही पूरे मैच में इन्होंने शानदार फील्डिंग भी की. जिसके चलते पूरे मैच में यही दिखाई दे रहे थे. ऐसे में बटलर (Jos Buttler) ने मुंबई के डैनियल सैम्स को वापसी पवेलियन भेजने के लिए डाइव मारकर शानदार कैच पकड़ा था, जो अब चारो ओर छाया हुआ है.

Jos Buttler ने पकड़ा अद्भुद कैच

दरअसल, यह बात है मुंबई इंडियंस की पारी के 16वें ओवर की. जोकि आरआर की ओर से युजवेंद्र चहल डाल रहे थे. चहल ने अपने ओवर की पहली गेंद पर टिम डेविड को चलता किया था. इसके बाद पिच पर आए डैनियल सैम्स.

जिन्होंने चहल की पहली गेंद को ही बाउंड्री के बाहर मारने का मन बनाया. लेकिन वो गेंद को टाइम करने में चूक गए. जिसके चलते गेंद हवा में खड़ी हो गई. ऐसे में मिड ऑन पर तैनात जोस बटलर की नज़रें सिर्फ गेंद पर थी. पहले उन्हें गेंद के नीचे आने के लिए उलटा भागना पड़ा. लेकिन जब उन्हें लगा कि गेंद उनसे थोड़ी दूर गिरेगी. तो बटलर डाइव मारने में ज़रा भी नहीं शरमाए. उन्होंने शानदार डाइव लगाते हुए कैच लपकलिया.

जोस बटलर ने जड़ा आईपीएल 2022 का पहला शतक

Jos Buttler

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज़ जोस बटलर (Jos Buttler) ने आईपीएल 2022 का पहला शतक जड़ दिया. उन्होंने पॉवरप्ले का अच्छा इस्तेमाल करते हुए बेसिल थंपी के एक ही ओवर में 26 रन जड़ डाले. इसी ओवर के बाद से बटलर का खेलने का अंदाज़ पूरी तरह से बदल गया.

उन्होंने अपनी 100 रन की पारी में 11 चौके और 5 छक्के जड़े हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 147.06 का था. बटलर की इस शतकीय पारी ने सबको काफी प्रभावित किया. यह इनका आईपीएल में दूसरा शतक है. जोस की इस पारी की वजह से ही राजस्थान मुंबई को 194 रनों का विशाल लक्ष्य देने में कामियाब रही. जिसके जवाब में मुंबई 170 रन ही बना पाई.

Tagged:

IPL 2022 MI vs RR jos buttler