जोस बटलर (कप्तान), जेम्स एंडरसन, नूर अहमद, रचिन रविंद्र, फिल सॉल्ट ... लखनऊ सुपर जाइंट्स की फ्रेंचाइजी ने तैयार की नई टीम स्क्वॉड

Published - 22 Jul 2025, 08:10 AM

Jos Buttler Captain James Anderson Noor Ahmed Rachin Ravindra Phil Salt Lucknow Super Giants Franchise Prepares New Team Squad

Lucknow Super Giants: ऋषभ पंत इस आईपीएल सीजन न सिर्फ 2025 मेगा ऑक्शन के बल्कि अब तक के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। लेकिन उनका परफॉर्मेंस सीजन में काफी निराशाजनक रहा था। संजीव गोयनका की टीम इस आईपीएल सीजन प्ले-ऑफ में स्थान नहीं बना सकी थी। जिसको लेकर कप्तान ऋषभ पंत की खूब आलोचना भी हुई थी।

अब आईपीएल 2026 से पहले संजीव गोयनका की टीम (Lucknow Super Giants) अनाउंस हुई है। जहां पर टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही इंग्लिश खिलाड़ी जोस बटलर को टीम की कप्तानी सौंप दी गई है। सिर्फ ये ही नहीं इस बार टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें 42 साल के जेम्स एंडरसन, नूर अहमद, रचिन रविंद्र और फिल सॉल्ट का नाम भी शामिल है।

ये भी पढ़ें- LSG के इस 29 साल के खिलाड़ी ने IPL 2025 खत्म होते ही लिया संन्यास, सदमे में करोड़ों हिन्दुस्तानी फैंस

Lucknow Super Giants ने तैयार कर ली चैंपियन टीम

Jos Buttler Captain James Anderson Noor Ahmed Rachin Ravindra Phil Salt Lucknow Super Giants Franchise Prepares New Team Squad 1

संजीव गोयनका की लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) का परफॉर्मेंस इस साल खास नहीं रहा था। जिसके बाद अब उन्होंने एक नई चैंपियन टीम तैयार कर ली है। यहां पर हम आईपीएल की लखनऊ सुपर जाइंट्स की बात नहीं कर रहे हैं। बल्कि 5 अगस्त से शुरू होने वाली द हंड्रेड लीग में पार्टिसिपेट करने वाली मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के बारे में बात कर रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें, द हंड्रेड टूर्नामेंट में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स टीम खेलती है। इस फ्रैंचाइजी के 49 प्रतिशत शेयर संजीव गोयनका की RPSG Group ने खऱीद रखे हैं। ये कंपनी आईपीएल फ्रैंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स के मालिक की है। यानी कि कम शब्दों में समझे तो, मैनचेस्टर ओरिजिनल्स अब लखनऊ सुपर जायंट्स के सिस्टर फ्रैंचाइजी है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही फ्रैंचाइजी ने दिग्गज टीम तैयार कर ली है।

ये भी पढ़ें- 42 की उम्र में जेम्स एंडरसन रचेंगे इतिहास, LSG की फ्रेंचाइजी में हुए शामिल

Lucknow Super Giants के लिए खेलेंग कई स्टार खिलाड़ी

हंड्रेड की शुरुआत 5 अगस्त से होने वाली है। इससे पहले ही लखनऊ सुपर जाइंट्स ने एक धाकड़ टीम तैयार कर ली है। जहां पर टीम में 6 बल्लेबाजों को स्थान दिया गया है। इसमें 4 खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। टीम में बतौर बल्लेबाज थॉमस एस्पिनवॉल और बेन मैककिनी शामिल हैं। वहीं, विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर कप्तान जोस बटलर, फिल साल्ट, हेनरिक क्लासेन और मैथ्यू हर्स्ट हैं।

वहीं, अगर ऑलराउंडर खिलाड़ियों के बारे में बात करें, तो इसमें रचिन रवींद्र, स्कॉट करी और लुईस ग्रेगरी का नाम शामिल है। वहीं, गेंदबाजों में जोश टंग, सन्नी बेकर, टॉम हार्टली, मार्चेंट डी लैंग, नूर अहमद, जेम्स एंडरसन और जॉर्ज गार्टन को जगह मिली है। बताते चलें, 42 साल के जेम्स एंडरसन को वाइल्ड कार्ड के जरिए टीम ने अपने साथ जोड़ा है।

Lucknow Super Giants की सिस्टर फ्रैंचाइजी मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की स्क्वाड-

थॉमस एस्पिनवॉल, बेन मैककिनी, रचिन रवींद्र, स्कॉट करी, लुईस ग्रेगरी, जोस बटलर(कप्तान), फिल सॉल्ट, हेनरिक क्लासेन, मैथ्यू हर्स्ट, जोश टंग, सन्नी बेकर, टॉम हार्टली, मार्चेंट डी लैंग, नूर अहमद, जेम्स एंडरसन, जॉर्ज गार्टन

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, रोहित-कोहली-शमी-हार्दिक की वापसी

ये भी पढ़ें- अगर जीतना है मैनचेस्टर का रण, तो कोच गंभीर को ढूंढ़ना होगा इन 3 खिलाड़ियों का तोड़

Tagged:

lucknow super giants The Hundred jos Butler
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर