VIDEO: पहले फेंका हेलमेट फिर उड़ाए ग्लव्स, फाइनल में विकेट खोकर आगबबूला हुए जोस बटलर

author-image
Shilpi Sharma
New Update
watch jos buttler throws his helmet and gloves after his dismissal in final

Jos Buttler: आईपीएल 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत गुजरात टाइटंस के शेरों से है. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे राजस्थान के स्टार बल्लेबाज़ जोस बटलर (Jos Buttler) रन बनाने में नाकाम रहे और एक धीमी पारी खेलकर आउट हो गए. फाइनल में खराब प्रदर्शन के बाद वो खुद से काफी नाराज दिखाई दिए और गुस्से में आपा खो बैठे. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

विकेट गंवाने के बाद खुद से ही नाराज दिखे बटलर

jos buttler

दरअसल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ महज 39 रन बनाकर आउट हुए जोस बटलर पवेलियन लौटते वक्त गुस्से में लाल-पीले नजर आए. उन्होंने इस दौरान अपना हेलमेट और गलव्स फेंक दिया. गुजरात टाइटंस के खिलाफ आरआर के लिए पारी का आगाज करने उतरे बटलर से एक बड़ी पारी के साथ अच्छी शुरूआत की उम्मीद थी. सेट होने के लिए उन्होंने काफी ज्यादा वक्त लिया.

अमूमन जोस बटलर (Jos Buttler) इस तरह के खेल के लिए नहीं जाने जाते हैं. लेकिन, उन्होंने खिताबी मुकाबले में 35 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 39 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. जोस की इस इनिंग के दौरान फैंस को भले ही 5 चौके देखने को मिले. लेकिन, बल्लेबाजी के वक्त उनका स्ट्राइकरेट महज़ 111.43 का रहा. फाइनल मैच में बटलर का विकेट गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने लिया. जिसके बाद अपनी धीमी पारी से निराश बटलर काफी नाराज दिखाई दिए.

पवेलियन लौटते वक्त पहले हेलमेट और फिर फेंका ग्लव्स

jos buttler angry after out vs GT

बता दें कि ये पूरी घटना राजस्थान की पारी के 13वें ओवर के दौरान की है जब हार्दिक पांड्या ने बटलर को पहली गेंद ऑफ स्टंप से बाहर फेंकी थी. इस गेंद को छेड़ने की गलती बल्लेबाज पर भारी पड़ गई. जिसका खामियाजा जोस बटलर को अपना महत्वपूर्ण विकेट खोकर चुकाना पड़ा. आउट होने के बाद अपनी खुद की इस गलती पर वो काफी गुस्से में दिखे और उन्होंने पवेलियन लौटते समय अपना हेलमेट और ग्लव्स दोनों ही दूर फेंक दिए.

जोस बटलर (Jos Buttler) का रिएक्शन उनकी निराशा साफ दिखा रहा था. हालांकि यह सीज़न एक बल्लेबाज़ के तौर पर इस इंग्लिश खिलाड़ी के लिए काफी लाजवाब रहा है. आईपीएल 2022 में 863 रन बनाकर ऑरेंज कैप को उन्होंने अपने नाम कर लिया है. हालांकि फाइनल में उनसे जो उम्मीद थी उस पर वो खरे नहीं उतर सके.

jos buttler GT vs RR Final 2022