Jos Buttler: आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) का बल्ला आग उगलता हुआ नजर आया। उन्होंने पूरे ही सीजन टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। अपने आईपीएल 2022 के प्रदर्शन के दम पर उन्होंने इतिहास ही रच डाला। उन्होंने इस सीजन छह अवार्ड्स पर कब्जा किया, जो कि किसी भी खिलाड़ी द्वारा एक रिकॉर्ड है। आइए जानते हैं कि आईपीएल 2022 में जोस बटलर (Jos Buttler) ने कौन-कौन से अवार्ड्स अपने नाम किए हैं....
Jos Buttler ने अवार्ड्स के जरिए IPL 2022 में रचा इतिहास
राजस्थान रॉयल्स भले ही आईपीएल 2022 का खिताब न जीत पाई हो, लेकिन टीम के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस का दिल और कई सारे अवार्ड्स जरूर जीत लिए। इस सीजन उनके बल्ले ने खूब आग उगली। हालांकि उन्हे अपने इस प्रदर्शन के बाद भी टीम को ट्रॉफी न दिलवाने का मलाल रहा है। जोस ने आईपीएल के एक सीजन में 6 अवॉर्ड जीतने का काम किया है, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा एक रिकॉर्ड है।
बटलर ने आईपीएल 2022 में 863 रन जड़े, जोकि इस सीजन का हाइएस्ट स्कोर रहा। जिसके बाद उन्हे ऑरेंज कैप से नवाजा गया। ऑरेंज कैप के साथ-साथ उन्हे 10 लाख रुपये का इनाम भी मिला। इसके अलावा उन्होंने इस सीजन 45 छक्के जड़े, जिसके बाद वह आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बने, जिस के लिए उन्हे एक ट्रॉफी और 10 लाख रुपये इनाम के तौर पर दिए गए। उन्हे तीसरा अवॉर्ड आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा चौके (83) जड़ने वाले खिलाड़ी का मिला। इसके लिए भी उन्हे एक ट्रॉफी और 10 लाख रुपये इनाम दिया गया।
Jos Buttler ने ये अवार्ड्स भी किए अपने नाम
जोस बटलर का चौथा अवॉर्ड ड्रीम इलेवन की तरफ से मिला, जो सीजन में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने में सफल हुए। इसके लिए भी 10 लाख रुपये बटलर को चेक के रूप में मिले। उन्हे मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द मैच से भी नवाजा गया और इसके लिए भी उन्हे एक ट्रॉफी और 10 लाख रुपये दिए गए।
छठवां और आखिरी अवॉर्ड वह पावरप्लेयर ऑफ द सीजन के रूप में उन्होंने अपने नाम किया। इसके लिए भी उनको ट्रॉफी और 10 लाख रुपये। आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ जब किसी एक खिलाड़ी ने इतने ज्यादा अवॉर्ड जीते हो।
Jos Buttler ने IPL 2022 में हासिल किए ये अवार्ड्स
ऑरेंज कैप (10 लाख रुपये और ट्रॉफी)
सबसे ज्यादा छक्के (10 लाख रुपये और ट्रॉफी)
सबसे ज्यादा चौके (10 लाख रुपये और ट्रॉफी)
पावर प्लेयर ऑफ द सीजन (10 लाख रुपये और ट्रॉफी)
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (10 लाख रुपये और ट्रॉफी)
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन (10 लाख रुपये और ट्रॉफी)