राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ शुक्रवार को तूफानी पारी खेली. उन्होंने नाबाद रहते हुए 60 गेंदों में 106 रन बनाए. जिसके लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से भी उन्हें सम्मानित किया गया. वह इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनके पास ऑरेंज कैप भी बरकरार है. वहीं जोस बटलर ने 15वें सीजन में विराट कोहली के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
आईपीएल में Jos Buttler का बल्ला उगल रहा है आग
जोस बटलर (Jos Buttler) ने आईपीएल के 15वें सीजन में शानदार बल्लेबाजी की है. उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. वह इस सीजन में 824 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में पहले स्थान पर बरकरार हैं. जिसके आस-पास कोई खिलाड़ी नजर नहीं आ रहा है. जोस बटलर दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ नाबाद 106 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 6 छक्के देखने को मिले. उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी से राजस्थान रॉयल्स को फाइनल का टिकट दिला दिया.
जोस बटलर इस सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. उन्होंने एक सीजन में 924 रन बनाए है. जो अभी तक बनाए गए एक सीजन में सबसे ज्यादा रन हैं.
Jos Buttler ने इस मामले में की विराट कोहली की बराबरी
आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस सीजन में फ्लॉप साबित हुए हैं. वह लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. जिसके चलते वह आईपीएल में भी बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) जमकर रन बना रहे हैं. बटलर इस सीजन में अभी तक 4 शतक जड़ चुके हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था.
वहीं जोस बटलर ने एक सीजन में 4 शतक लगाकर विराट कोहली की बराबरी कर ली है. दिलचस्प बात यह कि बटलर ने टी-20 क्रिकेट में 350 छक्के पूरे करते हुए इयोन मोर्गन और एलेक्स हेल्स की बराबरी कर ली है. वह ऐसा करने वाले इंग्लैंड के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.