आईपीएल 2022 के 34वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरे जोस बटलर (Jos Buttler) के बल्ले से निकल रही रनों की गति की रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. इस बार उनका निशाना शतक पर है और एक के बाद एक लगातार शतकीय पारियां खेल रहे हैं. अब तक इस सीजन में वो पहले ऐसे सलामी बैटर हैं जिनकी बल्लेबाजी में लगातार निरंतरता देखने को मिल रही है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आज जोस बटलर (Jos Buttler) के बल्ले से निकले शतक के बाद अब विराट कोहली के रिकॉर्ड पर खतरा मंडराने लगा है, जिससे वो सिर्फ एक कदम दूर हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जोस ने जड़ा इस सीजन का तीसरा शतक
आईपीएल 2022 में अपने बल्ले से कहर बरपा रहे राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Joss Buttler) दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आज काल बनकर उतरे. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे लीग के 34वें मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान का वाकई रॉयल अंदाज देखने को मिला. इस मौके को टीम की सलामी जोड़ी ने बखूबी तरीके से भुनाया और दिल्ली के गेंदबाजी अटैक को आड़े हाथों लेते हुए जोस बटलर ने इस सीजन का तीसरा शतक जड़ दिया.
Third 💯 of #TATAIPL 2022 for @josbuttler 👏👏 pic.twitter.com/nPBIWxw8PA
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2022
आईपीएल 2022 के लगभग आधे सफर के बाद भी जोस बटलर (Joss Buttler) इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. उन्होंने इस साल 3 शतक जड़े हैं. दिल्ली के सामने इस खिलाड़ी ने धीमी शुरुआत के बाद अपना रौद्र रूप दिखाया. बटलर ने दिल्ली के विकेट टेकिंग गेंदबाज कुलदीप यादव और ललित यादव के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर रन बटोरे.
कोहली के शतक पर मंडराया संटक, बटलर ने सेंचुरी के साथ बनाए ये बड़े रिकॉर्ड
बता दें कि आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने का रिकॉर्ड अभी तक सिर्फ आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम ही. लेकिन, अब बटलर जिस अंदाज में लगातार खेल रहे हैं उसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि विराट के इस शतक पर संटक मंडराने लगा है. उनकी बराबरी करने से वो सिर्फ 1 शतक दूर हैं. इस सीजन में अभी तक उन्होंने एमआई, केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शतक जड़ा है.
इसके साथ ही आईपीएल की पिछली 8 पारियों में शतक जड़ने वाले एक एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं. पिछले सीजन राजस्थान की ओर से आईपीएल 2021 का आखिरी मुकाबला खेलते हुए जोस बटलर (Jos Buttler) ने हैदराबाद के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. इसी के साथ अब वो विराट कोहली के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
कोहली-बटलर के अलावा ये खिलाड़ी भी लिस्ट में शामिल
विराट कोहली ने आईपीएल 2016 में ये कारनामा किया था. उन्होंने उस साल 4 ताबड़तोड़ शतक जड़े थे. वहीं इस साल 2022 में अब जोस बटलर (Jos Buttler) ये कारनामा कर रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के अलावा इस लिस्ट में और भी नाम हैं. नंबर तीन पर क्रिस गेल हैं जिन्होंने 2011 में 2 शतक जमाए थे. हाशिम आम्ला ने 2017 में 2 शतकीय पारी खेली थी. साल 2020 में शिखर धवन के बल्ले से 2 शतक आए थे. वहीं साल 2018 में शेन वाट्सन के बल्ले से 2 शतक निकले थे.