IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Butller) का बल्ला इन दिनों आईपीएल में जमकर रन बरस रहा है. उन्होंने इस सीजन का पहला शतक भी मुंबई के खिलाफ जड़ दिया. राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने दोनों मैच जीतकर शीर्ष स्थान पर बरकरार है. RR का अगला मुकाबला फाफ डु प्लेसिस की टीम से होगा. उससे पहले स्टार बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Butller) का बड़ा बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने अपनी ही टीम के इस गेंदबाज की जमकर तारीफ की है.
Jos Butller ने प्रसिद्ध कृष्णा के लिए कही ये बात
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम के सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे हैं. खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. जोस बटलर (Jos Buttler) ने अपनी टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh krishna) तारीफ की है. बटलर का मानान है कि वो इस युवा तेज गेंदबाज को तीनों प्रारूपों में भारत की ओर से खेलते हुए देखते हैं. जोस बटलर ने आगे कहा कि,
"उनके पास गति और कौशल है. खेल के सभी प्रारूपों में भारत के लिए बेहद सफल तेज गेंदबाज बनने के उसमें सभी गुण हैं. मैं उन्हें भारत के लिए लाल गेंद का क्रिकेट खेलते हुए भी देखता हूं.
Rajasthan Royals को इन गेंदबाजों से मिल रहा है फायदा
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम इस सीजन सबसे संतुलित नजर आ रही है. हर कोई फ्रेंचाइजी की तारीफ कर रहा है कि उन्होंने आईपीएल के मेगा ऑक्शन में अच्छे खिलाड़ियों का चुनाव किया. खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कमाल दिखा रहे हैं. टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिनका फायदा राजस्थान रॉयल्स की टीम को मिल रहा है. बटलर का मानना है कि टीम को अहम मौकों पर रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के बहुमूल्य अनुभव का फायदा मिल रहा है. जोस बटलर (Jos Buttler) ने गेंदबाजों को लेकर कहा कि,
"रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के ‘बहुमूल्य अनुभव’ का फायदा मिल रहा है. उनका अनुभव बहुमूल्य है. उन खिलाड़ियों का टीम में होना शानदार है, हमारे पास काफी अनुभव है. मुंबई के खिलाफ मैच संतुलित था और हमें विकेट की जरूरत थी, अश्विन ने शानदार विकेट हासिल किया और फिर युजी (चहल) ने दो गेंद में दो विकेट चटकाए. वे शीर्ष स्तर का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं और उन्हें पता है कि कैसे चीजों को अंजाम तक पहुंचाना है."