जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से निकले छक्के ने स्टेडियम में मचाई तोड़फोड़, बाल-बाल बची कोच की जान!

author-image
Shilpi Sharma
New Update
jonny bairstow ipl

सनराजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) के बीच खेला 9वां मैच बेहद रोमांचक रहा. आखिर के 4 ओवर में मुकाबले का पूरा सीन पलट गया. इस मैच में भले ही डेविड वॉर्नर की टीम को 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) हार के बाद भी लगातार सुर्खियों में बनें हुए हैं. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह उनका मुंबई के खिलाफ मारा गया एक धुंआधार सिक्स है. जिसने स्टेडियम में तोड़-फोड़ मचा दी.

बेयरस्टो के बल्ले ने मुंबई के खिलाफ मचाया जमकर कोहराम

Jonny Bairstow

इस बात से हर कोई वाकिफ है  कि, बेयरस्टो का बल्ला जब एक बार चल जाता है, तो फिर उनके सामने दुनिया का अच्छे से अच्छा गेंदबाज ही क्यों न हो. उसका बेहतरीन स्वागत करना वो बिल्कुल नहीं भूलते. बीते दिन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की तरफ से मुंबई इंडियंस के खिलाफ वॉर्नर के साथ ओपनिंग करते हुए बेयरस्टो ने विस्फोटक बल्लेबाजी का एक बेहतरीन उदाहरण दिया था.

जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने मुंबई के तेज गेंदबाजों एडम मिल्ने और ट्रेंट बोल्ट की शुरूआती ओवर में लगातार धुनाई की थी. इसी दौरान बोल्ट के एक ओवर में बेयरस्टो ने एक ऐसा तोबड़तोड़ सिक्स लगाया कि हैदराबाद टीम के डगआउट में रखा फ्रिज का ग्लास ही चकनाचूर हो गया. उस दौरान फ्रिज के बगल में बैठे टीम के गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन बाल-बाल बच गए. गेंद अपनी ओर आते देख वो किनारे हो गए थे.

बेयरस्टो के छक्के से चकनाचूर हुआ फ्रिज का ग्लास, बाल-बाल बचे मुरलीधरन!

publive-image

इस जबरदस्त शॉट्स को हैदराबाद की शुरूआत पारी के तीसरे ओवर में बेयरस्टो ने जड़ा था. तीसरे ओवर में गेंदबाजी करने के लिए ट्रेंट बोल्ट आए थे. उनकी पहली 2 गेंद पर बेयरस्टो ने दो चौके लगाए. ऐसे में बोल्ट ने राउंड दी विकेट जब गेंदबाजी की तो गेंद धीमी गति से गई लेकिन बेयरस्टो के हिटिंग जोन में गिरी. इस दौरान गेंद पर अपनी पूरी ताकत लगाते हुए जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने बल्ले से करारा प्रहार किया और ये गेंद सीधे लॉन्ग ऑफ की ओर छह रन बटोरने पहुंच गई.

हैरानी तो तब हुई जब गेंद सीधे हैदराबाद के डगआउट में रखे फ्रिज के शीशे पर जाकर तेजी से लगी. गेंद की गति इतनी तेज थी कि, फ्रीज का ग्लास बुरी तरह से टूट गया और पूरा कांच वहीं पर फैल गया. लेकिन, इस दौरान कोच मुरलीधरन ने किसी तरह अपनी जान बचाई. क्योंकि वो बिल्कुल फ्रिज के सामने ही बैठे थे. ऐसे में यदि वो वहां से किनारे नहीं होते तो टूटे ग्लास के टुकड़ों से उन्हें कहीं चोट लग सकती थी. लेकिन किसी भी तरह का हादसा होने से पहले सबकुछ ठीक हो गया.

22 गेंद पर बेयरस्टो के बल्ले से निकले 43 रन

publive-image

मुंबई के खिलाफ 17 अप्रैल को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने जमकर चौका-छक्का लगाया. पावरप्ले का कैसे फायदा उठाया जाता है, इसके नमूना उन्होंने बहुत ही शानदार तरीके से पेश किया. महज 22 गेंद में उन्होंने 43 रन की पारी खेली थी. जिसमें उनके बल्ले से 3 चौके और 4 छक्के निकले थे. लेकिन टीम को जिताने में कामयाब नहीं हो पाए और एक बार फिर इस सीजन में खाता खोलने से हैदराबाद चूक गई.

सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई इंडियंस जॉनी बेयरस्टो आईपीएल 2021