'मैंने जॉनी बेयरस्टो को कभी लापरवाह शॉट खेलते नहीं देखा', इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने बांधे तारीफों के पुल
Published - 04 Jul 2022, 01:44 PM

इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. 32 साल के जॉनी बेयरस्टो के लिए साल 2022 का कलैंडर शानदार गुजर रहा है. बेयरस्टो इन दिनों अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच में शानदार शतक बनाया. जिसके चलते उनकी जमकर तारीफ की जा रही है. ऐसे में भला नासिर हुसैन अपनी प्रतिक्रिया बिना दिए कैसे रह सकते थे.
नासिर हुसैन ने की Jonny Bairstow की जमकर तारीफ
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/06/Nasser-Hussain-kyle-1024x573.jpg)
जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाकर सबका दिल जीत लिया है. बेयरस्टो का भारत के खिलाफ ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छा है, उन्होंने इंडिया के खिलाफ 5 पारियों में 3 शतक लगाकर 483 रन बनाए हैं. वहीं उनकी शानदार बल्लेबाजी से इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी नासिर हुसैन (Nasser Hussain) काफी खुश हैं. उन्होंने बेयरस्टो की तारीफ करते हुए डेली मेल के कॉलम में लिखा,
'मैंने उन्हें कभी लापरवाही से शॉट्स खेलते हुए नहीं देखा. फॉर्म के साथ कभी खिलवाड़ मत करो. ऐसा ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को बताया जाता है. इस सीजन में बेयरस्टो अपनी फॉर्म का अच्छे से इस्तेमाल कर रहे हैं'
'बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं'
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/06/jonny-bairstow-1024x576.webp)
इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी नासिर हुसैन ने डेली मेल में लिखे कॉलम में जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) की जमकर तारीफ की है. क्योंकि एक समय था जब बेयरस्टो अपनी खराब फॉर्म से गुजर रहे थे तो, उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाए जाने की आवाजें उठनी शुरू हो गई थीं. लेकिन उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से एक बार फिर सबका दिल जीत लिया. वहीं नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने आगे अपनी रिपोर्ट में कहा,
'बेयरस्टो नए कप्तान बेन स्टोक्स और मुख्य कोच ब्रेंडन मेकुलम के साथ मिलकर बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं. बेयरस्टो ने टेस्ट में तीन शतक जड़े. वो टीम के लिए आगे ले जाने के लिए खाका तैयार कर रहे हैं'
Tagged:
ENG vs IND 2022ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर