भारत आते ही इस विदेशी खिलाड़ी ने कर दी इंडिया की बेइज्जती, सरेआम किया ऐसा पोस्ट, खौल जाएगा फैंस का खून

author-image
Shilpi Sharma
New Update
jonny bairstow insulted indian crowd while arriving india post viral

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है और सभी टीमों का भारत में आने का सिलसिला जारी है. अब तक लगभग सभी देश अपने 15 सदस्यीय दल के साथ इंडिया की सरजमीं पर लैंड कर चुके हैं. इनमें से कई टीमों ने भारतीय मैदान पर अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. बीते दिन (गुरूवार) को पाकिस्तान, इंग्लैंड समेत कई टीमे भारत पहुंची और उनका स्वागत खास अंदाज में हुआ. लेकिन, इस बीच एक विदेशी खिलाड़ी ने भारत की बेइज्जती करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. तस्वीर पोस्ट करते हुए सरेआम उन्होंने इंडिया का मजाक बनाया. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

अंग्रेजी खिलाड़ी ने भारत पहुंचते ही की भारतीयों की बेइज्जती

jonny bairstow

दरअसल वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) खेलने के लिए 28 सितंबर को भारत पहुंचे पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड का खास वेलकम हुआ. लेकिन ये स्वागत शायद अंग्रेजी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को रास नहीं आया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर फ्लाइट की एक तस्वीर शेयर की. जिसके कैप्शन में कुछ ऐसा लिख दिया कि, जिसे देख आप भी भड़क जाएंगे. ये पहली बार नहीं है जब बेयरस्टो भारत आए हैं. लेकिन, उन्होंने पहली बार इस तरह से कोई पोस्ट साझा की है. जो भारतीय फैंस को पसंद नहीं आएगा. लेकिन इसके पीछे की वजह क्या है. ये बहुत बड़ा सवाल है.

आखिर क्यों बेयरस्टो ने साझा किया पोस्ट

jonny bairstow-4

जॉनी बेयरस्टो ने जो पोस्ट साझा किया है उसमें आप देख सकते हैं कि वो यात्रियों से घिरे हुए हैं. लोगों की भीड़ में अंग्रेजी खिलाड़ी फर्स्ट क्लास में बैठे हुए नजर आए. जबकि फ्लाइट के लैंड करने से पहले ही भारतीय यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई थी. इसी से जुड़ी एक तस्वीर क्लिक करते हुए अंग्रेजी खिलाड़ी ने अपने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट किया. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'बहुत अराजकता'.

उनका ये पोस्ट अब सोशल मीडिया काफी तेजी से वायरल हो रहा है. कई भारतीय फैंस जहां इसे इंडिया की बेइज्जती करने के तौर पर देख रहे हैं तो कुछ अपने ही देशवासियों को फ्लाइट में सफर करने का तरीका सीखने की सलाह दे रहे हैं. इसके अलावा कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं जिनका ये मानना है कि सिर्फ इंडिया में ही ऐसा नहीं होता, ये हर देश की जनता का हाल है. हालांकि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए बेयरस्टो अपनी टीम के साथ भारत चुके हैं.

30 सितंबर को आमने-सामने होंगे भारत-इंग्लैंड

IND vs ENG ODI Warm-Up 2023

बात करें इंग्लैंड के शेड्यूल की तो, 30 सितंबर को गुवाहाटी में इनका सामना मेजबान टीम भारत से वार्म-अप मैच में होगा. ये मुकाबले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की तैयारी के आधार पर दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही टीमें इन दिनों शानदार लय में हैं. हाल ही में जहां भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलियो का 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराकर आ रही है. तो वहीं अंग्रेजी टीम आयरलैंड का वनडे सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ कर भारत पहुंची है. इसलिए दोनों के बीच होने वाला ये वार्म-अप मैच काफी रोमांचक होने वाला है.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 Venues: इन 10 ग्राउंड पर खेले जाएंगे वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले, जानिए सभी वेन्यू की पिच रिपोर्ट, क्राउड कैपेसीटी और रिकॉर्ड्स

team india England Cricket Team Jonny Bairstow Ind vs Eng World Cup 2023