जॉनी बैरेस्टो ने चुनी अपनी ड्रीम इलेवन टीम, एक ही देश के 9 खिलाड़ियों को दे डाली टीम में जगह, जाने कौन है टीम का कप्तान

Published - 06 Mar 2018, 05:06 AM | Updated - 24 Jul 2025, 03:14 PM

खिलाड़ी

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इनदिनों यह फैशन बहुत चलन में है कि वर्तमान क्रिकेटर व पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अपनी ड्रीम इलेवन टीम चुनते है.

इसी बीच इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बैरेस्टो ने भी अपनी ड्रीम इलेवन टीम चुनी है, लेकिन उन्होंने ऐसी ड्रीम इलेवन टीम चुन ली है, जिससे हर कोई बहुत ज्यादा हैरानी में है. आपकों बता दे, कि जॉनी बैरेस्टो ने अपनी ड्रीम इलेवन टीम अपने जन्मदिन के अवसर पर चुनी है.

हम आपकों अपने इस खास लेख में इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बैरेस्टो द्वारा चुनी गई ड्रीम इलेवन टीम के बारे में ही बताएंगे.

कुल 9 इंग्लैंड क्रिकेटरों को बैरेस्टो ने कर लिया अपनी ड्रीम टीम में शामिल

आपकों जानकर हैरानी होगी, लेकिन यह बिलकुल सच है, कि इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बैरेस्टो ने अपनी ड्रीम इलेवन टीम में अपने ही देश के कुल 9 खिलाड़ियों को जगह दी है.

जॉनी बेरिस्टों ने इंग्लैंड के एलिस्टर कुक, एडम लिथ, जो रूट, गैरी बैलेंस, टीम ब्रेसनन, आदिल रशीद, स्टुअर्ट ब्रॉड, स्टीव हार्मिसन, जेम्स एंडरसन को जगह दे दी है.

दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को दी बैरेस्टो ने जगह

अपनी इस ड्रीम टीम में इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बैरेस्टो ने ऑस्ट्रेलिया के दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डेरेन लेहमन व मिचेल जॉनसन को जगह दी है.

बैरेस्टो की टीम के कप्तान का नाम भी चौकाने वाला

आपकों बता दे, कि बेरिस्टों की ड्रीम टीम के कप्तान का नाम भी काफी चौकाने वाला है. जॉनी बैरेस्टो ने अपनी इस ड्रीम टीम का कप्तान इंग्लैंड के गैरी बैलेंस को बनाया है.

आपकों बता दे, कि जॉनी बैरेस्टो काउंटी क्रिकेट में यॉर्कशायर की टीम के लिए खेलते है और इसी यॉर्कशायर टीम की कप्तानी गैरी बैलेंस करते है, जिसके चलते भी जॉनी बेरिस्टों ने कुक व रूट जैसे कप्तानों को नजरंदाज करते हुए गैरी बैलेंस को इस टीम की कमान सौपी है.

इस प्रकार है जॉनी बैरेस्टो की पूरी ड्रीम इलेवन टीम

एलिस्टर कुक, एडम लिथ, जो रूट, डेरेन लेहमैन, गैरी बैलेंस (कप्तान), टीम ब्रेसनन, आदिल रशीद, मिचेल जॉनसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, स्टीव हार्मिसन, जेम्स एंडरसन

यहाँ वीडियो के जरिये भी देखे जॉनी बैरेस्टो की ड्रीम इलेवन टीम

खेल चुके है इंग्लैंड की टीम के लिए 50 टेस्ट मैच

जॉनी बैरेस्टो इंग्लैंड की टीम के लिए 50 टेस्ट मैच, 40 वनडे मैच व 23 टी-20 मैच खेल चुके है. जॉनी बैरेस्टो ने टेस्ट क्रिकेट में 39.12 की औसत से 3130 रन, वनडे क्रिकेट में 43.17 की औसत से 1209 रन व टी-20 क्रिकेट में 25.30 की औसत से 329 रन बनाये हुए है.

Tagged:

England Cricket Team Jonny Bairstow joe root