ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के रन आउट का वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। एलेक्स कैरी के उन्हें आउट करने के बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा। इसी बीच क्रिकेट प्रेमियों ने ऑस्ट्रेलिया पर बेईमानी के आरोप भी लगाए। दरअसल, इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के आउट होने के तरीके पर सवाल उठ रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल खड़ा यह हो गया है कि क्या वह वाकई आउट थे?
Jonny Bairstow के आउट होने पर कटा बवाल
दरअसल, हुआ ये कि इंग्लैंड की दूसरी पारी के 52वें ओवर में कैमरून ग्रीन ने जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को जोरदार बाउंसर गेंद करवाई। खुद का बचाव करने के लिए बल्लेबाज झुक गया और गेंद विकेटकीपर एलेक्स कैरी के पास चली गई। हालांकि, जॉनी बेयरस्टो को लगा की गेंद पूरी हो गई और वह अपनी साथी खिलाड़ी बेन स्टोक्स से बातचीत करने के लिए चले गए। क्योंकि यह ओवर की आखिरी गेंद भी थी। लेकिन जॉनी बेयरस्टो जैसे ही आगे बढ़े एलेक्स कैरी ने तेजी से थ्रो करते हुए गिल्लियों को हवा में उड़ा दिया ।
सच में थे Jonny Bairstow आउट
गिल्लियां उड़ते ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपील रन आउट की अपील कर दी। जिसके बाद समीक्षा के लिए फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर का रुख किया। रीप्ले देखने पर पता चल कि जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) गेंद पूरी होने से पहले ही क्रीज़ से बाहर हो गए थे। इसलिए एमसीसी नियम 20.1.1.1 के तहत ऐसा होने पर बल्लेबाज को आउट करार दिया जाता है। वहीं, बल्लेबाज समेत डग आउट में बैठ खिलाड़ियों को भी उनके रन आउट पर यकीन नहीं हुआ। वहीं, फैंस ने भी कई सवाल खड़े किए।
🤐🤐🤐#EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/dDGCnj4qNm
— England Cricket (@englandcricket) July 2, 2023
Jonny Bairstow के रन आउट पर फैंस ने खड़े किए सवाल
गौरतलब यह है कि एमसीसी यानी मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब के नियम के तहत जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) का रन आउट जायज था। लेकिन फैंस इससे कुछ खास खुश नहीं हुए। जिसके चलते उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खेल भावना पर सवाल खड़े कर दिए। उनका मानना है कि एलेक्स कैरी ने जिस तरह जॉनी बेयरस्टो को रन पूत किया है वो पूरी तरह से गलत है। हालांकि, इसमें गलती खुद बल्लेबाज की है, जो क्रिकेट के नियमों को ध्यान में नहीं रख सका।