2 बार मां को हुआ कैंसर, पिता ने कर ली आत्महत्या, करियर के 100वें टेस्ट में फूट-फूट कर रो पड़ा ये खिलाड़ी, तो पत्नी ने दिया हौसला

Published - 07 Mar 2024, 08:02 AM

jonny bairstow becomes emotional in ind vs eng 5th match while playing his 100th test

Jonny Bairstow: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवा मैच जारी है. दोनों टीमें 7 मार्च से धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने-सामने हैं. यह मैच दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए बेहद खास है. क्योंकि दोनों टीमों के दो दिग्गज खिलाड़ियों के करियर का यह 100वां टेस्ट है. 100 टेस्ट के इस खास मौके पर एक दिग्गज खिलाड़ी की आंखें नम हो गईं और वह अपने पिता को याद कर मैदान पर ही रोने लगे. आइए आपको बताते हैं कैसा रहा इस खिलाड़ी का 100 टेस्ट मैच तक पहुंचने का सफर....

IND vs ENG: 100वां टेस्ट खेल रहे Jonny Bairstow हुए भावुक

 IND vs ENG , Jonny Bairstow , england team

मालूम हो कि भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) पांचवां टेस्ट टीम इंडिया के सीनियर ऑफ स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन के करियर का 100वां टेस्ट है. साथ ही इंग्लिश खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) का भी यह 100वां मैच है. धर्मशाला टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड टीम ने उन्हें खास अंदाज में सम्मानित किया. इस मौके पर बेयरस्टो का परिवार भी मैदान पर मौजूद था. इंग्लैंड के खिलाड़ी के लिए अब तक का सफर आसान नहीं रहा है. यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत का सफर तय करना पड़ा. उन्होंने काफी मुश्किलों का सामना किया है.

जॉनी बेयरस्टो को इंग्लैंड टीम ने दिया खास तोहफा
 IND vs ENG , Jonny Bairstow , england team

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे मैच के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को खास तोहफा दिया. इस खास पल को देखकर इंग्लिश बल्लेबाज खुद पर काबू नहीं रख पाए और मौके पर ही भावुक हो गए। उनकी आंखों में आंसुओं का सैलाब नजर आया. अपने करियर का 100वां टेस्ट खेल रहे इंग्लिश बल्लेबाज बेयरस्टो के साथ उनकी मां मौजूद थीं. आपको बता दें कि 32 वर्षीय इंग्लिश बल्लेबाज को क्रिकेट में करियर बनाने में उनकी मां ने बहुत अहम भूमिका निभाई थी. कठिन परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने बेयरस्टो की प्रैक्टिस कभी मिस नहीं होने दी.

मात्र 8 वर्ष की आयु में पिता का उठ गया था सिर से साया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) महज 8 साल के थे जब उनके पिता और इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर डेविड ने आत्महत्या कर ली थी। जॉन ने मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या कर ली थी. बेयरस्टो की मां जेनेट दो बार ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हो चुकी हैं. इसके बाद इंग्लिश बल्लेबाज की जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव से गुजरी. लेकिन बेयरस्टो की मां ने कैंसर होने के बावजूद भी परिवार को एकजुट रखा. साथ ही 32 वर्षीय खिलाड़ी को एक शानदार क्रिकेटर बनाया।

ऐसा रहा Jonny Bairstow का अब तक टेस्ट करियर

गौरतलब है कि जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2012 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था. उन्होंने अब तक 99 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने 176 पारियों में 36.42 की औसत से 5,974 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 12 शतक और 26 अर्धशतक निकले हैं. वह 12 बार नाबाद भी रहे हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 167 रन रहा है.

ये भी पढ़ें: मां को ICU में देख रो पड़े थे आर अश्विन, तो इस बुरी हालत में चेतेश्वर पुजारा ने ऐसे की थी मदद, पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Tagged:

Ind vs Eng England Cricket Team Jonny Bairstow
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर