VIDEO: 'ज्यादा उछल रहा है...', आउट होने के बाद तिलमिलाए बेयरस्टो, शुभमन गिल से करने लगे बहस, तो सरफराज ने दिया करारा जवाब

author-image
Pankaj Kumar
New Update
jonny-bairstow-and-shubman-gill-involved-in-heated-argument-video-goes-viral

Jonny Bairstow: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा सीरीज का 5 वां टेस्ट आर अश्विन के साथ ही इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जॉनी बेयरेस्टो (Jonny Bairstow) के करियर का भी 100 वां टेस्ट है. बेयरेस्टो के लिए ये सीरीज बेहद निराशाजनक रही है. और वे 5 टेस्ट की 10 पारियों में लगातार फ्लॉप रहे हैं. धर्मशाला टेस्ट की दूसरी पारी में भी वे फ्लॉप रहे लेकिन पारी के दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ उनका विवाद हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दौरान दोनों के बीच क्या कुछ बहस हुई आइये बताते हैं एक-एक शब्द...

इस बात पर उलझे Jonny Bairstow और गिल

Jonny Bairstow Jonny Bairstow

धर्मशाला टेस्ट की दूसरी पारी में जॉनी बेयरेस्टो (Jonny Bairstow) जब 38 के स्कोर पर खेल रहे थे तो उनका विवाद शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ हुआ जिसकी शुरुआत उन्होंने खुद की थी. स्लिप में खेड़े शुभमन गिल से बेयरेस्टो ने कहा, 'तुमने जिम्मी एंडरसन को थका हुआ कहा और उसने तुम्हें उसके ठीक बाद आउट कर दिया.' इसके बाद गिल ने कहा, 'तो क्या हुआ, 100 के बाद ही आउट कर सका, तुमने कितने 100 बनाए हैं.' बेयरेस्टो ने कहा, 'तुमने इंग्लैंड में कितने 100 बनाए हैं.' इसी बीच इस विवाद में सरफराज खान की एंट्री हुई. खान ने बेयरेस्टो को कहा, 'थोड़ा सा रन क्या बना दिया ज्यादा उछल रहा है.' अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

विवाद के बाद गंवाया विकेट

Jonny Bairstow-Shubman Gill Jonny Bairstow-Shubman Gill

जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ विवाद के बाद अपने खेल पर फोकस नहीं कर सके और कुलदीप यादव की गेंद पर सिर्फ 1 रन और जोड़ने के बाद 39 स्कोर पर आउट हो गए. कुलदीप ने उन्हें पगबाधा आउट किया. वे पहली पारी में भी कुलदीप का शिकार बने थे. आउट होने के बाद भी बेयरेस्टो को गिल और सरफराज की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. वायरल हुए वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब विकेट गंवाने के बाद बेयरस्टो पवेलियन की ओर लौट रहे थे तो गिल के साथ उनकी नोंकझोंक हो रही थी.

पूरी सीरीज में रहे फ्लॉप

Jonny Bairstow Jonny Bairstow

जॉनी बेयरेस्टो (Jonny Bairstow) इंग्लैंड बैटिंग लाइनअप की मजबूत कड़ी हैं लेकिन वे इस सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. 5 टेस्ट की 10 पारियों में वे एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. 10 पारियों में उनके बल्ले से महज 238 रन बना सके हैं. 39 उनका श्रेष्ठ स्कोर रहा है.

ये भी पढ़ें- शमी के संन्यास से नहीं पड़ेगा टीम इंडिया को कोई फर्क, विरोधियों का काम तमाम करने के लिए अकेला काफी है यह जाबाज़ खिलाड़ी

ये भी पढे़ं- टी20 वर्ल्ड कप से पहले कोच ने टीम को दिया बड़ा झटका, अचानक पद से इस्तीफा देकर चौंकाया, सदमें में खिलाड़ी और बोर्ड

Jonny Bairstow Ind vs Eng shubman gill Sarfaraz Khan