VIDEO: दर्शक ने स्टोक्स और बेयस्टो के शरीर पर किया भद्दा कमेंट, खिलाड़ी के जवाब से हो गई बोलती बंद

Published - 07 Jan 2022, 12:48 PM

jonny bairastow-ben stokes

जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairastow) ने चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड को कई हद तक अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है. एशेज सीरीज के दौरान अक्सर देखा जाता है कि इंग्लिश फैंस ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स को ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ते, तो वहीं कंगारु फैंस भी इंग्लिश खिलाड़ियों को ट्रोल करने का मौका हाथ से नहीं जाने देते हैं। अब जब बेयस्टो और स्टोक्स मैदान से वापस लौट रहे थे, तब कुछ ऐसा हुआ, जिसका वीडियो सेशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मैदान पर चला बेयरस्टो का जादू

jonny bairastow image
courtesy: Google image

मुश्किल परिस्थिति में बल्लेबाज़ी करने आए इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो ने सही वक्त पर फॉर्म में आकर इंग्लैंड को कुछ हद तक अच्छी कंडीशन में पहुंचा दिया. आपको बता दें कि, बेयरस्टो ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद शतक जड़ दिया, जिसकी वजह से तीसरे दिन के स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए हैं.

बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो की शानदार बल्लेबाज़ी के चलते, सभी ने दोनों प्लेयर्स की खूब सरहाना की. लेकिन इस दौरान एक फैन दोनों ही खिलाड़ियों के साथ अभद्र व्यव्हार करते हुए दिखा. हालांकि बेयरस्टो ने फैन पर करारा जवाब देते हुए उसको चुप करा दिया. अब इस पूरे इंसिडेंट की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

बेयरस्टो और दर्शक के बीच गरमाया माहौल:

https://twitter.com/SlipDiving/status/1479370997476167681

यह किस्सा तब का है जब तीसरे दिन का खेल पूरा होने के बाद दोनों इंग्लैंड के बल्लेबाज़ ग्राउंड से ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे. ड्रेसिंग रूम के पास बैठे एक शख्स ने तेज़ी से चिल्लाते हुए स्टोक्स और बेयरस्टो के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा.

दर्शक ने कहा कि स्टोक्स तुम मोटे हो गए हो, अपना जम्पर निकाल दो बेयरस्टो, वेट कम करो थोड़ा. पहले दोनों खिलाड़ियों ने दर्शक की बात को नज़रअंदाज़ कर दी, लेकिन जैसे ही दोनों खिलाडी ड्रेसिंग रूम के पास पहुंचे तो बेयरस्टो ने फैन को करारा जवाब देकर चुप कर दिया.बेयरस्टो ने फैन की तरफ देखते हुए कहा कि सही है. घूमो और चले जाओ, काफी कमज़ोर हो तुम. ऐसा कहते हुए दोनों ही प्लेयर्स ड्रेसिंग रूम में चले गए. इस घटना के दौरान टीम के डायरेक्टर एश्ले जाइल्स सीढ़ियों पर मौजूद थे.

Tagged:

Jonny Bairstow ben stokes Ashes 2021-22