ILT20 2024: टी-20 क्रिकेट का खुमार इन दिनों भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लोकप्रिय होता जा रहा है और यही वजह है कि दुनिया के अलग-अलग देश फ्रेंचाइजी क्रिकेट को अधिक महत्व दे रहे हैं. 19 जनवरी से यूएई में इंटरनेशल लीग टी-20 (ILT20 2024) का आयोजन किया गया, जिसमें 22 जनवरी को दुबई कैपिटल्स और शारजाह वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में शारजाह की ओर से हिस्सा लेते हुए एक बल्लेबाज़ ने धमाकेदार शतक जड़ कर इतिहास रच दिया.
ILT20 2024 में इस बल्लेबाज़ का दिखा कहर
हम बात कर रहे हैं वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ जॉनसन चार्ल्स की, जिन्होंने इस मैच में अपनी धमाकेदार पारी से 51 गेंद में 93 रनों की शानदार पारी का मुज़ायरा पेश किया है. उन्होंने इस दौरान 8 चौके और 6 छक्का अपने नाम किया. चार्ल्स ने 182.35 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. हालांकि उन्होंने छक्कों और चौके के लिहाज़ से 14 गेंद में ही 68 रन बना दिए.
इसके अलावा उन्होंने अपनी 51 गेंद में ही मैच का पासा पलट दिया. जॉन्सन इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2023 में 39 गेंद में शतक जड़ चुके हैं और वे वेस्टइंडीज़ की ओर से टी-20 इंटरनेशल में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने थे.
ऐसा रहा मैच का हाल
इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दुबई कैपिटल्स ने 7 विकेट खोकर 170 रन बनाए थे. कैपिटल्स की ओर से सैम बिलिंग्स ने 52 रनों की पारी खेली थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए शारजाह ने 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. शारजाह की ओर से चार्ल्स के अलावा बासिल हमीद ने 20 गेंद में 24 रनों की पारी खेली थी. वहीं शारजाह की ओर डेनियल सैम्स ने 3 विकेट झटके, जबकि दुबई की ओर से दुश्मंता चमीरा ने 4 विकेट अपने नाम किया.
इंटरनेशल करियर पर एक नज़र
35 साल वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज़ जॉन्सन चार्ल्स ने अब तक वेस्टइंडीज़ के लिए 58 वनडे मैच में 26.5 की औसत के साथ 1537 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा 45 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 23.07 की औसत के साथ 1015 रन बनाए हैं. वनडे में उन्होंने 2 शतक , जबकि टी-20 में 1 शतक जड़ा है.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की जीवनी, उम्र, पत्नी, कमाई, रिकॉर्ड्स, परिवार और कुछ दिलचस्प बातें
ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 24 साल का खिलाड़ी बना कप्तान, 5 को मिला डेब्यू