VIDEO: 10 चौके और 11 छक्के, जॉनसन चार्ल्स ने अफ्रीका को बनाया खिलौना, तोड़ डाला क्रिस गेल का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड

Published - 26 Mar 2023, 02:28 PM

Johnson Charles ने अफ्रीका को बनाया खिलौना, तोड़ डाला क्रिस गेल का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड

26 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल गए दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles) ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर सबका दिल जीत लिया है। अफ्रीका और कैरेबियन टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज जारी है। वहीं,सेंचुरियन में खेले गए इस मैच में तेजतर्रार शतक जड़ चार्ल्स टी20 में वेस्टइंडीज के लिए शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इसी के साथ उन्होंने क्रिस गेल के खास क्लब में भी एंट्री कर ली।

Johnson Charles ने शतक जड़ की इस खास क्लब में एंट्री

Johnson Charles

साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में धाकड़ बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विपक्षी टीम के गेंदबाजों के कमर तोड़ डाली। सेंचुरियन में हुए इस मैच में उन्होंने स्टेडियम के हर कोने में छक्के-चौके जड़ते हुए टीम के लिए जमकर रन लूट। इसी दौरान उन्होंने अपने टी20 करियर का पहला शतक भी जड़ा। उन्होंने 39 गेंदों पर नौ-नौ चौके और छक्के लगाते हुए सैंकड़ा बनाया। इसी के साथ वह विंडीज़ की ओर से सबसे तेज सेंचुरी बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले ये रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था।

यह भी पढ़ें: “विराट की वजह से RCB ट्रॉफी नहीं जीती”, विराट कोहली को लेकर यह क्या कह गए क्रिस गेल, यूनिवर्स बॉस के बयान ने मचाई सनसनी

Johnson Charles के शतक का सेलिब्रेशन

Johnson Charles ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड

Johnson Charles

दरअसल, क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज के लिए 47 गेंदों पर सबसे तेज शतक जमाया था। इसके अलावा वह चार्ल्स टी20 क्रिकेट में कैरेबियन टीम की ओर से शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उनके पहले ये कारनामा करने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल,एविन लुईस और रॉवमेन पॉवेल थे। वहीं, अगर मैच की बात करें तो चार्ल्स ने 46 गेंदों में 118 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल सबको खासा प्रभावित किया। उनका शतक देख ड्रेसिंग रूम में मौजूद उनके साथी खिलाड़ी काफी खुश नजर और उन्होंने तालियां बजाकर उनका अभिनंदन किया।

यह भी पढ़ें: VIDEO: 40 मिनट की बैटिंग, 11 छक्के…10 चौके, टी20 में सबसे तेज शतक जड़ चार्ल्स के सेलिब्रेशन ने जीते करोड़ों दिल

Tagged:

WI vs SA chris gayle Johnson Charles
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.