मात्र 19 मैच में 1296 रन ठोकने वाले न्यूजीलैंड के इस पूर्व क्रिकेटर का हुआ निधन
Published - 29 Dec 2020, 11:15 AM

Table of Contents
क्रिकेट की दुनिया से अच्छी खबरे लगभग हर रोज आती है, लेकिन आज की खबर जो है वह काफी दुखद है। दरअसल न्यूजीलैंड के एक पूर्व स्टार क्रिकेटर का निधन हो गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ट्वीटर के जरिए क्रिकेट फैंस को जानकारी दी की, न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर जॉन एफ रीड अब दुनिया को अलविदा कह चुके है।
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर का हुआ निधन
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर बाएं हाथ के बल्लेबाज जॉन एफ रीड का निधन हो गया है। वह 64 साल के थे। न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुताबिक वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। रीड ने न्यूजीलैंड के लिए 1979 से 1986 तक क्रिकेट खेला था। इस दौरान उन्होंने 19 टेस्ट और 25 एकदिवसीय मैच खेले।
जॉन एफ रीड ने न्यूजीलैंड के लिए छह शतक बनाए और उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 46.30 का औसत से बल्लेबाजी किए। वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 25 मैच की 24 पारियों में 624 रन बनाए, उनके बल्ले से शतक नहीं निकला।
घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छे रहे थे आँकड़े
अगर घरेलू क्रिकेट में उनके आंकड़ों पर नजर डाले तो उनके आँकड़े काफी बेहतरीन रहें है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 101 फर्स्ट क्लास और 66 लिस्ट ए मैच खेले। इस दौरान फर्स्ट क्लास में 11 शतक और 29 अर्धशतक लगाए। वहीं लिस्ट ए मैचों में भी उनका प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा।
जॉन रीड ने लिस्ट ए मैचों में 66 मैच खेले और उन्होंने 2165 रन बनाए। 13 शतक और एक अर्धशतक लगाए। रीड ने खेल प्रबंधन में अपना करियर बनाया, ऑकलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी और फिर जेडजेड क्रिकेट के लिए उच्च प्रदर्शन प्रबंधक बने।
पाकिस्तान के खिलाफ किया था डेब्यू
न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर जॉन रीड ने 23 फरवरी 1979 को पाकिस्तान के खिलाफ आकलैंड के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इस मैच की पहली पारी में वह जीरो पर आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए थे। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 19 रन बनाए थे।
उन्होंने 6 मार्च 1981 को भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नाबाद 123 रन बनाए। वहीं 6 फरवरी 1980 को वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। पहले मैच में उन्होंने 5 रन बनाए थे। हालांकि उनके बल्ले से वनडे क्रिकेट में वनडे क्रिकेट में कोई शतक नहीं निकला।
Tagged:
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम