इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ इसी साल भारतीय दौरे पर फरवरी-मार्च में टेस्ट सीरीज के लिए पहुंचे जोफ्रा आर्चर (Jofra archer) को इंजरी का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से लगातार उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. जिसके चलते टीम के सामने भी कई तरह की चुनौतियां खड़ी हो रही हैं. हाल ही में उनकी कोहनी की सर्जरी हुई है. ऐसे में उनके वापसी के कयास तेजी से लगाए जा रहे हैं. लेकिन, इस बारे में तेज गेंदबाज का क्या कहना है. जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए.
इंग्लिश टीम के लिए बढ़ी समस्या
तेज गेंदबाज के लिए साल 2021 कुछ खास नहीं रहा. चोट की समस्या के चलते इस साल इंग्लैंड खिलाड़ी के खिलाड़ी को आईपीएल 2021 में भी खेलने का मौका नहीं मिला था. बीते दो महीने इस इंग्लिश क्रिकेटर के लिए बेहद मुश्किल भरे रहे हैं. इसी हफ्ते 26 मई को उन्होंने कोहनी सर्जरी करवाई है, जो सफल रही है. लेकिन, इस खुशखबरी के साथ ही टीम को तगड़ा झटका भी लगा है.
हाल ही में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने जोफ्र आर्चर (Jofra archer) की सर्जरी पर अपडेट देते हुए कहा था कि, खेल के मैदान पर वो कब वापसी करेंगे, अभी इसके बारे में कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगी. लेकिन, एक बात तय मानी जा सकता है कि, वो भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से तकरीबन बाहर हो चुके हैं. ईसीबी के बाद क्रिकेटर ने खुद डेली मेल जरिए बड़ी अपडेट दी है.
आर्चर ने अपनी चोट को लेकर दिया बड़ा बयान
डेली मेल से बातचीत करते हुए जोफ्रा आर्चर (Jofra archer) ने कहा कि,
"जिस हिसाब से अभी मैं चीजों को देख रहा हूं वो ये है कि मैं एक साल के कुछ हफ्तों को मिस कर सकता हूं. ताकि मैं अपने करियर में कुछ और साल जोड़ सकूं. इस समय केवल मैं अपनी चोट को अच्छे से ठीक करना चाहता हूं और वजह है कि, मैं वापसी के लिए अभी नहीं देख रहा हूं."
इसी सिलसिले में आगे बयान देते हुए जोफ्रा आर्चर ने कहा कि,
"फिलहाल मैं अभी जल्दबाजी में वापसी नहीं करना चाहता. क्योंकि मेरा लक्ष्य अब एशेज के बाद टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के लिए फिट होना है. अगर उन्हें इस गर्मी में टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलता है तो यह बोनस होगा. अगर मैं फिट नहीं रहा, तो मैं पूरी गर्मियों में बाहर बैठने के लिए तैयार हूं."