कोहली या वार्नर नहीं इस भारतीय खिलाड़ी को सबसे मुश्किल बल्लेबाज मानते है जोफ्रा आर्चर
Published - 11 May 2020, 05:26 AM

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को उनकी आग उगलती गेंदों के लिए जाना जाता है. गेंदबाजी में आर्चर का सबसे बड़ा हथियार उनकी गति और उछाल को माना जाता है, जिससे वह बल्लेबाज को आश्चर्यचकित कर सकता है. हाल ही में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल को सबसे कठिन T20 बल्लेबाज के रूप में चुना.
आईपीएल में हुआ आमना सामना
जोफ्रा आर्चर और केएल राहुल का आमना सामना अभी तक सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग में ही देखने को मिला है. 2018 में खेले गये आईपीएल के 38वें मैच में दोनों पहली बार एक दूसरे के सामने आये थे. उस मैच में केएल राहुल ने पंजाब के लिए 54 गेंदों पर 84 रनों की नाबाद पारी खेली थी और आर्चर ने अपने 3.4 ओवर में 43 रन दिए थे.
राहुल ने आर्चर के खिलाफ दो छक्के और एक चौका लगाया. आईपीएल में 2018 के लोकेश राहुल की जबरदस्त फॉर्म देखने को मिली थी और उनके बल्ले से 14 मैचों में 54.92 की औसत से 659 रन और वह tटूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी भी रहे.
आईपीएल 2019 में भी केएल राहुल ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा और 53.9 की औसत से 14 मैचों में 593 रन के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे.
आर्चर ने राहुल के लिए कही ये बात
हाल में ही जोफ्रा आर्चर को राजस्थान रॉयल्स के साथी खिलाड़ी ईश् सोढ़ी के साथ लाइव चैट करते देखा गया. लाइव चैट के दौरान आर्चर ने अपने बयान में कहा,
‘’जाहिर है, केएल राहुल. उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए कई बार मेरा सामना किया है. इसलिए, मैं निश्चित रूप से उन्हें ही चुनूंगा. मैं किसी दूसरे खिलाड़ी को नहीं चुन सकता. केएल ने हर बार ही मुझे बहुत अच्छी तरह से खेला है.’’
सोढ़ी ने भी दिया आर्चर का साथ
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी ने भी जोफ्रा आर्चर की बात का समर्थन किया. केएल राहुल हाल में ही कीवी टीम के विरुद्ध खेलते नजर आये थे. सोढ़ी ने राहुल को लेकर कहा,
"वह एक अच्छा खिलाड़ी है उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड में हमारे खिलाफ अच्छा खेल रहा है, छोटे मैदानों का फायदा उठाते हुए.’’
कमाल की फॉर्म में है राहुल
केएल राहुल विशेष रूप से सीमित ओवरों के प्रारूप में शानदार फॉर्म में हैं. राहुल ने अपने विकेट कीपिंग के मौके दोनों हाथों से पकड़े हैं और उन्होंने ओपनर और फिनिशर दोनों के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 32 वनडे मैचों में 47.65 की औसत से 1239 रन बनाए हैं.
कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने अब तक 41 टी 20 आई में 45.66 की शानदार औसत और 146.1 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 1461 रन बनाए हैं.