जोफ्रा आर्चर ने बताया, आखिर मुंबई इंडियंस ने क्यों लगाई उनपर 8 करोड़ की बड़ी बोली

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Mumbai Indians pacer Jofra Archer to be available from IPL 2023

आईपीएल 2022 का आगाज होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है और उससे पहले जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जिन्हें इस साल मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन में मोटी रकम देकर हासिल किया था. बीते साल वो इस मेगा इवेंट में हिस्सा नहीं ले सके थे. क्योंकि इंजरी के चलते वो लंबे समय से क्रिकेट से दूर थे. वहीं उन्हें लेकर ये खबर भी स्पष्ट की गई थी कि 2023 में भी जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) उपलब्ध नहीं रहेंगे. इसी बीच उन्हें लेकर क्या कुछ नई अपडेट आई है जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...

2023 में मुंबई के लिए उपलब्ध रहेंगे अंग्रेजी तेज गेंदबाज

 jofra archer available from IPL 2023

इंग्लैंड टीम के इस तेज गेंदबाज का कहना है कि उन्हें मेगा नीलामी में केवल एक खिलाड़ी के तौर पर उनकी योग्यता के लिए बड़ी रकम देकर चुना गया था. कोहनी की चोट से जूझ रहा ये तेज गेंदबाद पिछले साल के मध्य से ही कई अंतरराष्ट्रीय सीरीज और लीग से चूक गए हैं. हालांकि उन्हें पता था कि वो आईपीएल 2022 में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. इसके बावजूद उन्होंने मेगा ऑक्शन में अपना नाम दिया था.

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच उन्हें हासिल करने के लिए बोली लगी और अंत में 8 करोड़ की रकम देकर मुंबई इंडियंस ने उन्हें खुद से जोड़ लिया. जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) अगले साल यानी आईपीएल 2023 में अपनी नई फ्रेंचाइजी मुंबई के लिए उपलब्ध रहेंगे. इससे टीम की तेज गेंदबाजी अगले साल और भी ज्यादा मजबूत स्थिति में दिखेगी. उन्होंने 35 मैच में अब 21.3 की औसत से 46 विकेट झटके हैं.

लोग मुझे मेरे खेल के तौर पर देखें पैसे के आधार पर नहीं

 jofra archer IPL

हाल ही में इंग्लैंड के इस पूर्व क्रिकेटर ने क्रिकबज से बातचीत करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है. 8 करोड़ में बिकने के बाद से ही वो लगातार चर्चाओं में हैं. लेकिन, उनका कहना है कि लोग उन्हें पैसे के लिहाज से नहीं बल्कि खेल के तौर पर देखें. इस बारे में Jofra Archer अपने बयान में कहा,

‘मैं चाहता हूं कि लोग इस बात को समझें कि अगर आप नहीं खेलते हैं तो आपको पैसा नहीं मिलेगा. मैं चाहता हूं कि लोग मुझे बतौर खिलाड़ी देखें न कि इसलिए कि मेरे पर जो पैसा लगा है. आपको यह पैसा तभी मिलता है क्योंकि दूसरी टीमें भी आपको चाहती हैं.’

jofra archer