IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स को जोफ्रा आर्चर के रूप में लग सकता है बड़ा झटका, ये है वजह
Published - 21 Mar 2021, 06:47 AM

Table of Contents
IPL 2021 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, फैंस की उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है। एक तरफ सभी फ्रेंचाइजियां सीजन की तैयारियों में जुटी हैं, तो वहीं बीसीसीआई में सफल टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारी कर रहा है। लेकिन इस बीच राजस्थान रॉयल्स के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) टूर्नामेंट के पहले हाफ से बाहर हो सकते हैं।
वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे Jofra Archer
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) इस वक्त अपनी कोहनी की चोट से परेशान हैं। इस चोट के चलते वह भारत के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज के दूसरे और चौथे टेस्ट मैच से बाहर रहना पड़ा था। भले ही अब तक इंग्लैंड ने 23 मार्च से शुरु होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन ये लगभग तय हो चुका है कि Jofra Archer इस सीरीज से बाहर रहेंगे। वनडे सीरीज 23 मार्च से शुरु होगी और सीरीज के तीनों ही मुकाबलें पुणे में खेले जाएंगे।
आईपीएल के पहले हाफ से हो सकते हैं बाहर
जोफ्रा आर्चर आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के मुख्य खिलाड़ियों में से हैं। लेकिन अब जबकि उनके आईपीएल 2021 में शामिल होने पर संदेह है, तो यकीनन इससे राजस्थान के फैंस व फ्रेंचाइजी काफी परेशान होगी। ईसीबी का केंद्रीय अनुबंध पाने वाले जोफ्रा आर्चर के दाएं कोहनी में एक इंजेक्शन लगेगा।
इसके बाद अप्रैल के बीच में इसकी जांच की जाएगी कि उनकी स्थिति कैसी है। इसके बाद ईसीबी फैसला लेगा कि जोफ्रा आर्चर को भारत में आईपीएल खेलने के लिए भेजना है या नहीं। अब तक राजस्थान रॉयल्स ने Jofra Archer को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें, तो फ्रेंचाइजी को आर्चर की उपलब्धता के बारे में बताया जा चुका है।
मोर्गन ने दिया आर्चर की चोट पर बयान
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए 5 मैचों की T20I सीरीज में Jofra Archer ने इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक विकेट लिए। वह 22.14 के औसत से 7 विकेट चटकाने में सफल रहे। सीरीज गंवाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने आर्चर की चोट को लेकर कहा,
'अभी हम उनकी चोट के बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं। हमें आज रात या कल तक इंतजार करना होगा कि जोफ्रा कैसे इसे झेल रहे हैं। जोफ्रा आर्चर की चोट आगे चलकर और भी गंभीर होगी और इसलिए उनका ध्यान रखना जरूरी है। अब हमारी मेडिकल टीम उन पर कोई फैसला लेगी और उम्मीद है कि लंबे समय में जोफ्रा हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ साबित हो।'
'मेरे ख्याल से यह दुर्लभ है कि कोई गेंदबाज अपने दर्द का प्रबंध नहीं कर रहा हो। जो वो करते हैं, वो कड़ा काम है और आप किसी से भी पूछें तो वह दर्द से मुक्त रहना चाहता है। दुर्लभ ही कोई कहता होगा कि दर्द के बावजूद खेलना चाहता हूं। हमारे कई खिलाड़ियों को दर्द हो जाता है, लेकिन जोफ्रा की हालत ज्यादा खराब हो रही है। इसलिए उन पर ध्यान देने की जरूरत है।'