इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि जोफ्रा आर्चर आईपीएल तक फिट हो जाएंगे या नहीं?

author-image
Ashish Yadav
New Update
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि जोफ्रा आर्चर आईपीएल तक फिट हो जाएंगे या नहीं?

आईपीएल 2021 से पहले राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा झटका लगा। दरअसल इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर का आईपीएल खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। आर्चर ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान सभी 5 मैच खेले। लेकिन जब वनडे सीरीज खेलने की बार आई, इंग्लैंड टीम ने अपने दल का ऐलान किया तो इसमें आर्चर का नाम शामिल नहीं था। आर्चर के बारे में पता चला की कोहनी की चोट की वजह से वह सीरीज से बाहर हो गए।

जोफ्रा आर्चर हुए चोटिल

publive-image

25 वर्षीय स्टार क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर की दाहिनी कोहनी में पहले से ही दर्द था, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक भारत आने से पहले जोफ्रा आर्चर अपने घर पर चोटिल हो गए थे। आर्चर के हाथ की चोट धीरे-धीरे काफी बढ़ गई है। इसकी वजह आर्चर वनडे सीरीज से बाहर हो गए। अब सबसे बड़ा सवाल यह था कि आर्चर आईपीएल खेलेंगे या नहीं?

अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह साफ कर दिया है कि आर्चर को सर्जरी करवानी होगी। ऐसे में अगर आर्चर सर्जरी करवाते हैं तो आगामी आईपीएल सीजन से बाहर हो सकते हैं।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का आर्चर की चोट पर बयान

publive-image

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट में लिखा है कि-

"जोफ्रा आर्चर मंगलवार को ब्रिटेन लौटने के बाद से उनके दाहिने हाथ का स्कैन होगा और इसके बाद उसकी समीक्षा की एक प्रक्रिया से गुजरेंगे। इसी वजह से उन्हे भारत की मौजूदा एकदिवसीय श्रृंखला बनाम चयन के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था। जोफ्रा आर्चर सोमवार 29 मार्च को होगी ताकि वह आने वाले दिनों में आराम लेकर फिट हो सके।"

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बताया कैसे चोटिल हुए आर्चर

जोफ्रा आर्चर

आर्चर के चोट के जिक्र करते हुए इंग्लैंड बोर्ड ने बताया कि-

"जोफ्रा को टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए भारत जाने से कुछ समय पहले जनवरी में अपने घर पर सफाई करते समय हाथ में कट लग गया था। दौरे के माध्यम से ईसीबी की मेडिकल टीम द्वारा चोट का प्रबंधन किया गया था और इससे उनकी उपलब्धता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।"

बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट टीम जोफ्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स