Jofra Archer: इंग्लैंड क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियंस के घातक तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर साल 2021 के बाद से इंजरी के चलते प्रोफेशनल क्रिकेट से दूर थे. उनकी कमी पिछले साल इंग्लैंड को यूएई में हुए T20 विश्वकप में भी काफी खली थी. वहीं अब उनका रिकवरी पीरियड पूरा हो गया था और वह जल्द ही एक्शन में भी नज़र आते. लेकिन आर्चर (Jofra Archer) वापसी करने से पहले एक बार फिर चोटिल हो गए जिसके चलते वह पूरे सीज़न के लिए बाहर हो गए.
Jofra Archer लोअर बैक में स्ट्रेस फ्रेक्चर के चलते हुए बाहर
आपको बता दें कि जोफ्रा आर्चर लोअर बैक में स्ट्रेस फ्रेक्चर के चलते एक बार फिर चोटिल हो गए. जिनका अब इस साल मैदान में वापसी करना नामुमकिन होता है. क्योंकि जिस इंजरी से अब जोफ्रा जूझ रहे हैं वह आम नहीं है. उसे ठीक होने में समय लगता है. इसीलिए आर्चर के वापसी करने के लिए भी कोई सीमा समय निर्धारित नहीं है. अफसोस यह काबिल तेज़ गेंदबाज़ इस सीज़न इंग्लैंड के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाएगा.
आर्चर ने पिछले साल यानी 2021 के जुलाई के महीने में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. वहीं वह अपनी चोट के चलते आईपीएल 2022 में भी हिस्सा नहीं ले पाए. जिसका असर उनकी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस पर भी बखूबी देखने को मिला.
ECB ने आर्चर की इंजरी को लेकर दिया बड़ा बयान
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की इंजरी की जानकारी देते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि आर्चर कब वापसी करेंगे इसका अभी कोई अंदाज़ा नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जोफ्रा बचे हुए सीज़न से बाहर हो गए हैं. ECB ने कहा,
"पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर का पता चलने के बाद इंग्लैंड और ससेक्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को बाकी सत्र के लिए बाहर होना पड़ा है. उनकी वापसी के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है. आने वाले दिनों में विशेषज्ञ की राय के बाद एक प्रबंधन योजना निर्धारित की जाएगी कि उनकी वापसी कब संभव होगी."