World Cup 2023: विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. भारत ने अपने शुरुआती चारों मुकाबले जीते हैं. टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं साथ ही फिल्डिंग के क्षेत्र में भी टीम इंडिया विपक्षी टीमों पर भारी पड़ रही है. यही वजह है कि विपक्षी टीमें भारत से भिड़ने से पहले पूरी तैयार और मजबूती होना चाहती हैं और इसके लिए हर संभव उपाय कर रही हैं. भारत के साथ मैच से पहले एक बड़ी टीम ने अपने स्कवॉड में बड़ा बदलाव किया है.
विश्व चैंपियन टीम में शामिल हुआ ये खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम का 29 अक्टूबर को पूर्व विश्व चैंपियन इंग्लैंड के साथ मुकाबला है. भारत की मजबूत बल्लेबाजी को देखते हुए इंग्लैंड ने अपने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) स्कवॉड में चैंपियन गेंदबाज ज्योफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को रिजर्व गेंदबाज के तौर पर शामिल किया है. इस गेंदबाज ने भारत में टीम को ज्वाइन कर लिया है और अभ्यास शुरु कर दिया है. इंग्लैंड स्कवॉड के 15 खिलाड़ियों में अगर कोई गेंदबाज इंजर्ड होता है तो आर्चर को मुख्य टीम में शामिल कर लिया जाएगा.
Jofra Archer has joined the England team in India. pic.twitter.com/HoTNmCxPBr
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 19, 2023
2019 में विश्व चैंपियन बनाने में रही अहम भूमिका
ज्योफ्रा आर्चर (Jofra Archer) पिछले 1 साल से इंजरी का सामना कर रहे हैं इसी वजह से उन्हें विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए घोषित इंग्लैंड की 15 सदस्यीय स्कवॉड में शामिल नहीं किया गया था. इस खतरनाक गेंदबाज ने 2019 में इंग्लैंड को पहली बार वनडे का विश्व चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. आर्चर ने 11 मैचों में 4.77 की बेहतरीन इकोनॉमी से 20 विकेट झटके थे. उनके इस प्रदर्शन की कमी इंग्लैंड इस विश्व कप में महसूस कर रही है.
अब तक कैसा रहा है इंग्लैंड का प्रदर्शन?
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत से पहले इंग्लैंड को सेमीफाइनल और फाइनल का दावेदार माना जा रहा था लेकिन अब तक इस टीम ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है और 3 मैच में से 2 मैच गंवा चुकी है. पहले मैच में न्यूजीलैंड से हारने के बाद इंग्लैंड ने बांग्लादेश को हराया था लेकिन तीसरे मैच में उसे अफगानिस्तान से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. इंग्लैंड अगर बचे हुए 6 लीग मैच में 1 और मैच हारती है तो फिर सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए उसे दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा.