'मेरे अंदर अभी बहुत सारा क्रिकेट बचा है...' 5वें टेस्ट से पहले जोफ्रा आर्चर ने दी अपनी हेल्थ पर अपडेट

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Aim to be bowling by september world cup dream is on says jofra archer

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) काफी लंबे वक्त से मैदान से बाहर चल हैं. बीते 2 सीजन में आईपीएल का हिस्सा भी नहीं रहे. इसी बीच उनके क्रिकेट में वापसी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है जिसके बारे में उन्होंने खुद जानकारी दी है. आर्चर (Jofra Archer) ने अपने फैंस को मैदान पर वापसी से पहले ही ये खुशखबरी दे दी है. ऐसे में उन्हें आप फिर से इंग्लैंड के लिए खेलते हुए देख सकेंगे इसकी अपडेट भी हम आपको दे देते हैं.

मैदान पर खुद की वापसी पर तेज गेंदबाज ने दी अपडेट

 Jofra archer Said Aim to be bowling by september WC 2022

दरअसल अंग्रेजी तेज गेंदबाज (Jofra Archer) का कहना है कि वह इस साल सितंबर तक वापसी करने पर फोकस कर रहे हैं और अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में खेलने को लेकर आशान्वित हैं. इस साल की शुरुआत में आर्चर की इंजरी के बारे में जानकारी मिलने के बाद ही उन्हें इंग्लिश सीजन की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.

जोफ्रा मार्च 2021 में भारत में खेली गई 4 मैचों की टी-20 सीरीज के बाद से इंग्लैंड के लिए किसी भी तरह के क्रिकेट के लिए उपलब्ध नहीं रहे हैं. इंजरी के बाद से अब तक तीन सर्जरी से वो गुजर चुके हैं.

मेरे अंदर अभी भी बहुत सारा क्रिकेट बचा है- Jofra Archer

 Jofra Archer Updates

हाल ही में अपनी क्रिकेट जगत में वापसी पर अपडेट देते हुए जोफ्रा आर्चर ने डेली मेल में लिखा,

"मुझे पता है कि मेरे अंदर बहुत सारा क्रिकेट बचा है. मैं अपनी चोट से उभर रहा हूं. हालांकि इसे ऑफिशियल तौर पर मई में मेडिक्स की ओर से उठाया गया था, जब मैं ससेक्स के साथ प्रशिक्षण ले रहा था. मैंने पहली बार मार्च में इंग्लैंड के कैरिबियन दौरे के दौरान नेट्स में गेंदबाजी करते हुए इसे महसूस किया था."

इसके साथ ही आर्चर (Jofra Archer) ने इस बारे में भी खुलासा किया कि बारबाडोस में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के नेट्स पर गेंदबाजी करते समय उनकी पीठ उनका साथ नहीं दे रही था. लेकिन, जब वह इंग्लैंड में वापस आए तो चीजें बदल गईं. उनकी तकलीफ इतनी ज्यादा बढ़ चुकी थी कि मजबूरन उन्हें सर्जरी तक करानी पड़ी.

मैदान पर वापसी के लिए कर रहा हूं कोशिश- Jofra Archer

 Jofra Archer

फिलहाल इंग्लैंड टीम से लंबे वक्त से दूर रहे तेज गेंदबाज अब प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी को लेकर रिकवरी पर पूरी तरह से ध्यान दे रहे हैं. इस बारे में बात करते हुए जोफ्रा ने कहा,

"बेशक, मुझे एक के बाद एक चोट लगी है. लेकिन, मैं इस स्तर पर सबसे ज्यादा निराश नहीं हूं. क्योंकि मैं बहुत पहले एक लंबे स्पैल के साथ आया था. अगर मैं एक मैच खेलता और रुक जाता, तो काफी मुश्किल होती. चीजें अब भी नहीं बदली हैं और मैं अब भी मैदान पर वापसी के लिए कोशिश कर रहा हूं."

jofra archer