इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की आईपीएल (IPL) में वापसी हो गई है। उन्होंने 12 और 13 फरवरी को होने वाले मेगा ऑक्शन 2022 (Mega Auction 2022) के लिए अपना नाम ड्राफ्ट किया है, जिसकी पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज यानी मंगलवार को कर दी है। जोफ्रा ने 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ अपना नाम लिस्ट में रजिस्टर्ड किया है।
Jofra Archer की वापसी पक्की
हालांकि, बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी से कहा है कि 26 वर्षीय जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) का इस साल के आईपीएल (IPL) में भाग लेना उनकी मौजूदा चोट की स्थिति को देखते हुए संदिग्ध है। उनका नाम नीलामी में इसलिए जोड़ा गया है क्योंकि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट (ECB) ने बीसीसीआई को सूचित किया था कि उनका 2023 और 2024 सीज़न में खेलना निश्चित है।
सबसे महंगे गेंदबाज हो सकते हैं Jofra Archer
आईपीएल (IPL) में राजस्थान रॉयल्स टीम (RR) का हिस्सा थे। साल 2018 के ऑक्शन में 40 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ आने वाले जोफ्रा (Jofra Archer) को राजस्थान रॉयल्स टीम ने 7 करोड़ 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था। ऐसे में अब मैगा ऑक्शन 2022 में 2 करोड़ के बेस प्राइस पर आने के बाद जोफ्रा इस ऑक्शन के सबसे महंगे गेंदबाज हो सकते हैं। क्योंकि इस साल उनको टीम में शामिल करने के लिए कई फ्रेंचाईजियों के बीच 'बिडिंग वॉर' हो सकती हैं।
IPL में Jofra Archer के शानदार आंकड़े
जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की वापसी के साथ ही मैगा ऑक्शन का माहौल गरमाने वाला है। इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज की आईपीएल (IPL) में खूब डिमांड रहने वाली है। शुरुआती दौर में विकेट झटकने से लेकर अंतिम ओवर में रनों पर रोक लगाने तक, हर पहलू पर जोफ्रा आर्चर खरे उतरते हैं। उनके आईपीएल (IPL) के आंकड़े इस बात की गवाही भी देते हैं। जोफ्रा ने अपने आईपीएल करियर में 35 मैचों में 46 विकेट हासिल कीये हैं, इसके अलावा निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए जोफ्रा मैदान के बाहर लंबे छक्के भी लगा सकते हैं।