Jofra Archer

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
Jofra Archer

5 बार की आईपीएल विजेता टीम मुंबई इंडियंस के लिए  सीजन 16 अच्छा नहीं जा रहा है। इस सीजन में मुंबई को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। टीम की बल्लेबाज तो इस सीजन में अपनी जबरदस्त लय  में लौट आए है। लेकिन, गेंदबाजो के शर्मनाक खेल ने कप्तान रोहित शर्मा को केवल निराश होने का ही मौका दिया। टीम के सब े भरोसेमंद गेंदबाज माने जाने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इस सीजन में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके है। उनका ये सीजन एक बुरे सपने जैसा बीता है। इसी बीच ये खिलाड़ी बीच सीजन में ही टीम को छोड़ कर स्वेदेश लौट चुका है। उनके जाने का खामियाजा मुंबई इंडियंस की मालकिन अनिती अंबानी को एक भारी भरकम रकम देकर चुकाना पड़ रहा है। क्या है पूरा मामला आईए जानते है इस लेख के जरिए।

जोफ्रा आर्चर ने लगाया अंबानी को चूना

मुंबई इंडियंस की फ्रैन्चाईजी ने जोफ्रा आर्चर को 8 करोड़ की मोटी रकम खर्च कर टीम में शामिल किया था। लेकिन, वो इस प्रकार का अभी तक पूरे सीजन में परफॉर्म नहीं कर सके है। उनके नहीं होने से मुंबई की गेंदबाजी लाईन अप थोड़ी कमजोर जरूर हो गई है। हालांकि, वो भी पूरे सीजन में काफी महंगे गेंदबाज साबित हुए है। उन्होंने अब तक कुल 5 मुकाबले खेले है जिसमें उन्हें केवल 2 ही विकेट मिल सके है। वहीं उनके इन दो विकेट की कीमत मुंबई की मासकिन अनिता अंबानी को 3 करोड़ रूपय चुकानी पड़ रही है। दरअसल, मुंबई की टीम को बीच में छोड़ जाने के कारण जोफ्रा आर्चर को पूरे पैसे नहीं मिलने वाले है। आईपीएल के नियम के तहत अगर कोई खिलाड़ी बीच आईपीएल में चोटिल हो जाता है तो प्रति मैच के हिसाब से वो जितने मैच खेला है फ्रैन्चाईजी को केवल उतनी ही राशि देनी होगी। यानी उन्होंने अब तक कुल 5 मैच खेले है। प्रति मैच 57 लाख रूपये के हिसाब से उन्हें 3 करोड़ रूपये की मोटी रकम देनी होगी। यानी उनका एक विकेट 1.50 करोंड रूपये का पड़ा है।

जोफ्रा आर्चर की जगह इस खिलाड़ी की हुई टीम में एंट्री

जोफ्रा आर्चर अपनी पुरानी पीठ की चोट की वजह से काफी ज्यादा परेशानियों में रहे है। इसी आईपीएल में उनकी यह चोट एक बार फिर से सबके साने उजागर हो गई है। जिसकी वजह से उन्हें अपने स्वेदेश वापसी इग्लैंड लौटना पड़ा है। उनके जाने से मुंबई की गेंदबाजी युनिट थोड़ी कमजोर प्रतित हो गई है। जसेन बहरडॉर्फ, राईली मैरेथिड और अरशद खान ने पूरे सीजन में काफी महंगी इकॉनोमी रेट से गेंदबाजी की है। हालांकि, जोफ्रा इस पूरे टूर्नामेंट में केवल 20 ओवर ही डाल सके थे। वहीं उन्होंने भी 9 से ज्यादा की इकॉनोमी रेट से रन लुटाए है। वहीं उनके नहीं होने से क्रिस जोर्डन को बाकी के बचे हुए मैचो के लिए टीम मे शामिल किया गया है।