भारत के लिए IND vs ENG टेस्ट सीरीज जीतना हुआ मुश्किल, बुमराह-शमी के लिए काल बनेगा ये अंग्रेज बल्लेबाज

Published - 01 Sep 2024, 06:23 AM

IND vs ENG

फरवरी में टीम इंडिया के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (IND vs ENG) को करारी शिकस्त का मुंह देखना पड़ा था। भारत में खेली गई इस श्रृंखला में अंग्रेजी खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, जिसके चलते रोहित शर्मा एंड कंपनी मेहमान टीम पर हावी हुई और 4-1 से सीरीज जीत गई।

वहीं, अब एक बार फिर पांच टेस्ट मैच में भारत और इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट में आमने-सामने होने जा रहे हैं, जिसमें टीम इंडिया के लिए जीत दर्ज करना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। IND vs ENG मैच में एक इंग्लिश बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन सकता है।

IND vs ENG: भारत के लिए चुनौती होगा ये अंग्रेजी बल्लेबाज

  • पिछले सप्ताह इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम के समर सीजन का शेड्यूल जारी किया था। इस दौरान भारत के इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम भी सामने आया।
  • टीम इंडिया को अगले साल पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड जाना है। 20 जून-4 अगस्त के बीच दोनों टीमों का टेस्ट में आमना-सामना होगा।
  • इस सीरीज को जीतकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम फरवरी 2024 में भारत के हाथों मिली हार का बदला लेने की कोशिश करेगी। हालांकि, इस दौरान एक खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए काल साबित हो सकता है।

श्रीलंका के खिलाफ मचाया गदर

  • मौजूदा समय में इस बल्लेबाज का बल्ला जमकर आग उगला रहा है। गेंदबाजों की कुटाई कर इसने जमकर रन बनाए और शतकीय पारी खेली।
  • इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि IND vs ENG टेस्ट सीरीज में यह खिलाड़ी भारत के लिए मुसीबत बन सकता है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि 33 वर्षीय बल्लेबाज जो रूट हैं।
  • श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज में जो रूट के बल्ले ने तहलका मचा दिया है। पहले टेस्ट मैच में कुल 104 रन बनाने के बाद दूसरे मैच की दोनों पारियों में उन्होंने शतक जड़ा।

IND vs ENG: बुमराह-शमी के लिए काल बनेगा ये बल्लेबाज

  • 29 अगस्त से शुरू हुए इस मैच की पहली पारी में जो रूट 143 रन बनाकर आउट हुए, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 103 रन की पारी खेली। इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी जो रूट शानदार लय में नजर आए थे।
  • लिहाजा, अगर जो रूट अपनी फ़ॉर्म के साथ IND vs ENG टेस्ट सीरीज में उतरते हैं तो भारतीय गेंदबाजों के लिए उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाएगा।
  • बता दें कि फरवरी 2024 में हुई IND vs ENG सीरीज में जो रूट का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। पांच मैच की दस पारियों में वह सिर्फ एक शतक और एक अर्धशतक जमा पाए थे।

यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह की जल्द हो जाएगी टीम इंडिया से छुट्टी, गौतम गंभीर ने ढूंढ निकाला 300 के स्ट्राइक रेट वाला फिनिशर

यह भी पढ़ें:रोहित शर्मा फिर कप्तान, तो ईशान-हार्दिक रिलीज, मुंबई इंडियंस ने इन बड़े 8 खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला

Tagged:

IND vs ENG 2025 indian cricket team Rohit Sharma joe root Ind vs Eng
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.

PREDICT
Dream11

Predictions Live

LIVE

LIVE STREAM