ENG vs IND: सोशल मीडिया पर छाए रहे शतकों की हैट्रिक लगाकर जो रूट, कप्तान कोहली को मिली सीख लेने की सलाह

Published - 26 Aug 2021, 05:47 PM

ENGvsIND, DAY-2 REPORT: भारत के हाथ से फिसलता जा रहा लीड्स टेस्ट, इंग्लैंड के पास 345 रनों की बढ़त

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा हेडिंग्ले लीड्स में खेला जा रहा तीसरा मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका। अब तक दोनों ही दिन इंग्लिश टीम का पलड़ा भारी रहा। जो रूट (Joe Root) के शतक के साथ मैच का दूसरा दिन खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 423-8 रहा और उनके पास 345 रनों की बढ़त हो गई है। रूट की बल्लेबाजी देख, सोशल मीडिया पर सभी उनकी सराहना कर रहे हैं, तो वहीं भारतीय फैंस विराट कोहली को उनसे सीख लेने की सलाह देते दिख रहे हैं।

345 रन आगे है इंग्लैंड की टीम

Joe Root

लीड्स टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम बैकफुट पर नजर आ रही है, क्योंकि शुरुआती दोनों दिन मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नाम रहे। दूसरे दिन के खेल के खत्म होने तक इंग्लैंड ने 345 रनों की बढ़त हासिल कर ली है, जिसमें सबसे बड़ा योगदान कप्तान जो रूट (Joe Root) का रहा। उन्होंने बैक टू बैक 3 शतक लगाते हुए भारत के खिलाफ शतकों की हैट्रिक लगा दी है।

इसी के साथ अब भारत की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। यहां से ये तो तय है कि भारत को मैच में वापसी करने के लिए बल्ले से बड़ा स्कोर, बोर्ड पर लगाना होगा। लेकिन टीम का मध्य क्रम जिसमें कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे व चेतेश्वर पुजारा शामिल हैं, वह अच्छी लय में नहीं हैं। जिसके चलते भारत के लिए मैच में वापसी करना आसान नहीं होगा। अब जबकि रूट शतक की हैट्रिक लगा चुके हैं, तो ट्विटर पर फैंस विराट को इंग्लिश कप्तान से सीख लेने की सलाह देते नजर आ रहे हैं।

Kohli को मिली रूट से सीख लेने की सलाह

Tagged:

विराट कोहली टीम इंडिया इंग्लैंड बनाम भारत जो रूट