लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार के बाद जो रूट (Joe Root) की टीम तीसरे टेस्ट मैच वापसी करने के लिए बेताब है. इस में इंग्लिश टीम कई बदलाव के साथ उतर रही है. तीसरे मुकाबले में साकिब महमूद (Saqib Mahmood) और डेविड मलान (Dawid Malan) भी खेलने के पूरी तरह से तैयार हैं. हालांकि अभी तक उसे लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन, अंग्रेजी कप्तान ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
इस तेज गेंदबाज के प्रदर्शन से खुश हैं इंग्लिश कप्तान
दरअसल इस समय इंग्लैंड की टीम इंजरी की समस्या से जूझ रही है. दूसरे टेस्ट में कंधे में लगी चोट के कारण अब मार्क वुड भी हेडिंग्ले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. इस बुरी खबर के बाद टीम में मलान और महमूद को शामिल किया गया है. जिनका प्रदर्शन सीमित ओवरों के खेल में बेहद शानदार रहा है. लॉर्ड्स टेस्ट को गंवाने के बाद मैनेजमेंट ने डॉमिनिक सिब्ले को अंतिम ग्यारह से बाहर कर दिया है.
इसी बीच इंग्लिश कप्तान जो रूट (Joe Root) ने ऐसे संकेत दिए हैं कि तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड डेविड मलान और साकिब महमूद के साथ मैदान पर उतर सकती है. साकिब ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी की थी. 3 मैचों की इस श्रृंखला में उन्होंने 9 विकेट झटके थे. उनका यह प्रदर्शन अंग्रेजी कप्तान को भी प्रभावित करने में सफल रहा है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस तेंज गेंदबाज में लगातार हो रहे विकास को देखकर वो खुश भी हैं.
साकिब और मलान को लेकर दिए ऐसे संकेत
मार्क वुड (Mark Wood) के बाहर होने पर साकिब के बारे में बात करते हुए जो रूट (Joe Root) ने कहा कि,
"मुझे लगता है कि साकिब टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए इससे बेहतर जगह पर नहीं हो सकते थे. पिछले कुछ सालों में उन्होंने सभी प्रारूपों में शानदार प्रगति की है. इसके लिए उन्होंने जो वक्त लिया है वह अद्भुत है. उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी. उस दौरान वो दबाव की स्थिति में थे. इसके बाद भी उन्होंने उस परिस्थिति में बेहतरीन प्रदर्शन किया."
इसके साथ ही मार्क वुड के बारे में बातचीत करते हुए Joe Root ने कहा कि,
"डेविड (मलान) निश्चित रूप से टॉप तीन में बहुत अनुभव प्रदान करते है. जरूरी नहीं कि यह अनुभव सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में हो, लेकिन उन्होंने काफी इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है, वह दबाव की स्थितियों से निपटना जानते हैं. क्योंकि उन्होंने अपने करियर के दौरान कई बार रेड बॉल क्रिकेट खेली है. इसमें उन्हें बड़ी सफलता भी हासिल हुई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (2017-18) खेली गई एशेज सीरीज में वो सबसे ज्यादा रन स्कोरर भी रहे थे".