ENG vs IND: लॉर्ड्स मेंं हारने के बाद कप्तान जो रूट ने बताया कहाँ पर उनके हाथ से निकल गया मैच

author-image
पाकस
New Update
IND VS ENG: लीड्स टेस्ट में क्यों मिली शर्मनाक हार? यहां समझें टीम इंडिया के 'सरेंडर' की 5 बड़े कारण

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मैच नॉटिंघम में ड्रा हुआ था और दूसरा मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया। इस मैच में भारत ने 151 रन से जीत दर्ज कर ली। मैच में दूसरी पारी में भारतीय टीम द्वारा दिए गए 272 रन के जवाब में इंग्लैंड सिर्फ 120 रन पर ही ढेर हो गई। इंग्लैंड की दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज के 4 और जसप्रीत बुमराह के 3 विकेट की मदद से भारत ने यह मैच जीत लिया है। मैच में हार मिलने के बाद इंग्लिश कप्तान जो रूट (Joe Root) ने कहा कि इस हार की पूरी जिम्मेदारी उनके कंधों पर है।

अगली बार हम बेहतर करने की कोशिश करेंगे : Joe Root

joe root

भारत के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर 151 रन से हार के बाद इंग्लिश कप्तान जो रूट (Joe Root) ने इस पूरी हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा,

"आप हमेशा इस तरह की चीजों से निपटने के तरीके खोजने की कोशिश करते हैं, जो हम नहीं कर सके। उस दिन को देखें जो निराशाजनक था, लेकिन खेलने के लिए बहुत सारा क्रिकेट था। मेरे कंधों पर बहुत कुछ है, कप्तान के रूप में आप जिम्मेदारी लें, चतुराई से हम चीजों को अलग तरह से कर सकते थे। एक समय हम ऐसी स्थिति में चले गए जहां हम थोड़ी कोशिश करते तो जीत सकते थे।

 किसी भी चीज से ज्यादा हमें कुछ चीजें गलत मिलीं, लेकिन शमी और बुमराह की उस साझेदारी ने बहुत अच्छा खेला। मार्क ने खुद को चोट पहुंचाई, लेकिन उनका रवैया बहुत अच्छा था, मोहम्मद को उनके अंदाज में खेलते हुए देखना उत्साहजनक था। हम पहले भी इस परिश्थिति में फंस चुके हैं और निकलना भी जानते हैं। धैर्य रखते हुए सबक सीखकर हम अगली बार और बेहतर होंगे।"

मैदान पर बुमराह से भिड़े बटलर और वुड

india bumrah

भारतीय पारी के दौरान मैदान के बीच में ही जसप्रीत बुमराह के खिलाफ इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने काफी आक्रामक रुख अख्तियार किया भारतीय पारी का 92वां ओवर खत्म होते ही मार्क वुड ने जसप्रीत बुमराह को कुछ कहा जिसके बाद इस गेंदबाज ने उन्हें जवाब दिया

इसके बाद इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर ने बुमराह को फिर से कुछ ऐसा कहा कि वो भड़क गए दोनों के बीच काफी देर तक बहस होती रही, यहां तक कि दोनों अंपायरों को बीच-बचाव करना पड़ा इंग्लैंड के खिलाड़ियों को जसप्रीत बुमराह से स्लेजिंग काफी भारी पड़ गई

जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम जो रूट भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021