VIDEO: जिस गेंदबाज ने रोहित-विराट को नचाया, उस पर जो रूट ने कहर बरपाया, 360 डिग्री अंदाज में की कुटाई

author-image
Nishant Kumar
New Update
Joe root, rishabh pant ,scott boland , ashes 2023, eng vs aus

Joe Root : एशेज 2023 के पहले टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को शर्मसार कर दिया, जिसने अभी-अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती थी। इंग्लैंड ने पहले दिन 8 विकेट पर 393 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की और अपनी गेंदबाजी में गजब का आत्मविश्वास दिखाया। इंग्लैंड के लिए जो रूट (Joe root) ने 152 गेंदों में नाबाद 118 रन बनाए। उन्होंने सात साल बाद एशेज में शतक लगाया। इस बीच जो रुट का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह ऋषभ पंत की तरह शॉट खेलते दिख रहे है।

Joe Root ने नाबाद शातकिये पारी खेली

Joe Root

दरसअल बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। लेकिन इंग्लैंड के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते जा रहे थे. लेकिन जो रूट और जॉनी बेयरस्टो की शानदार साझेदारी ने टीम को गेम में बना दिया। जो रूट (Joe root) और जॉनी बेयरस्टो ने छठे विकेट के लिए साझेदारी कर आखिरकार पहले दिन के खेल पर नियंत्रण कर लिया। जॉनी बेयरस्टो ने भी 78 रन तो जो रूट ने 152 गेंदों पर नाबाद 118 रन बनाए। इसके साथ ही जो रूट ने टीम बड़े शॉट लगाए।

जो रूट ने लगाया रिवर्स स्वीप

Joe Root

जो रूट (Joe root) ने पहली पारी में एंकर की पारी खेलते हुए नाबाद शतक जड़ा. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों पर हावी रहे। इसका एक अच्छा उदाहरण चायकाल के बाद पहले ही ओवर में स्कॉट बोलैंड के ओवर में छक्का लगाकर दिया। इस शॉट ने सबको हर किसी को हैरान कर दिया। स्कॉट बोलैंड की गेंद पर उन्होंने अद्भुत रिवर्स स्कूप लगाया है!

बोलैंड ने ऑफ स्टंप के बाहर रूट को गेंद फेंकी। इस पर रूट ने रिवर्स स्कूप शॉट मारा और गेंद को बाउंड्री के ऊपर से फ्लिक कर दिया। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि ये वही स्कॉट बोलैंड हैं जिन्होंने हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया था. ये कहना गलत नहीं होगा कि वो स्कॉट बोलैंड ही थे जिनकी वजह से भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हारी.

यहां देखें जो रूट का शॉट

जो रूट को देख फैंस को ऋषभ पंत की याद आई

आपको बता दें कि जो रूट को ऐसा शॉट खेलते देख भारतीय फैंस को ऋषभ पंत की याद आ गई. दरअसल, ऋषभ पंत ने 2021 में अहमदाबाद टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गेंद पर ऐसा ही शॉट मारा था, जबकि सीमित ओवरों के क्रिकेट में उन्होंने जोफ्रा आर्चर को भी इसी तरह आउट किया था.

ये भी पढ़े: SLS vs RUN Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – Trinidad T10 Blast, 4th Edition, 2023

joe root rishabh pant ENG vs AUS Scott Boland Ashes 2023