IPL 2022: लखनऊ-अहमदाबाद के निशाने पर हैं जो रूट- मिचेल स्टार्क !

Published - 13 Jan 2022, 11:02 AM

mitchell starc-joe root

आईपीएल (IPL) भारत के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है, टूर्नामेंट की तैयारी काफी समय पहले से ही पूरे देशभर में शुरू हो जाती है. ऐसे में अब इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के अपकमिंग सीज़न के मेगा ऑक्शन को लेकर पूरे विश्वभर में चर्चा हो रही है. आपको बता दें कि, इस बार आईपीएल में 8 की बजाए 10 टीमें भाग लेंगी. इस बार के सीज़न में 2 नई टीमें ऐड की गई हैं जोकि अहमदाबाद और लखनऊ हैं. यह दोनों टीमें मेगा ऑक्शन में भी भाग लेंगी. इसी के साथ अब ये बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि यह दोनों फ्रैंचाइज़ी मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को अपना निशाना बनाएंगी.

रुट और स्टार्क हैं अहमदाबाद और लखनऊ के निशाने पर

IPL 2022 mega Auction

आईपीएल की दो नई टीमें जब इस बार मेगा ऑक्शन में उतरेंगी तो ज़ाहिर सी बात है कि वे अपने स्क्वाड में युवा टैलेंट के साथ कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को भी शामिल करना चाहेंगी, जिससे टीम में एक प्रकार का बैलेंस बना रहे. आपको बता दें कि जबसे इंग्लैंड के ताबरतोड़ बल्लेबाज़ जो रुट और ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने आईपीएल के अपकमिंग मेगा ऑक्शन में अपनी रूचि दिखाई है, तब से इस बात पर काफी चर्चा हो रही है कि दोनों नई टीमें इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में ज़रूर शामिल करना चाहेंगी.

लखनऊ और अहमदाबाद आधारित फ्रैंचाइज़ी पहली बार आईपीएल में खेलती हुई नज़र आएंगी. दोनों टीमों पर अपने पहले सीज़न में अच्छी परफॉरमेंस के चलते दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने का दबाव ज़रूर होगा. ऐसे में जो रुट का बल्लेबाज़ी में अनुभव और मिचेल स्टार्क का गेंदबाज़ी में अनुभव दोनों टीमों को टूर्नामेंट में आगे बढ़ने में काफी सहायता करेगा. अब देखने वाली बात यह है कि ये दोनों खिलाड़ी आने वाले मेगा ऑक्शन में अपना नाम ड्राफ्ट करते हैं या नहीं, और अगर करते हैं तो यह देखना एहम होगा कि लखनऊ और अहमदाबाद जो रुट और मिचेल स्टार्क में किस हद तक अपनी दिलचस्पी दिखाती हैं.

जो रुट कर सकते हैं ऑक्शन में नाम ड्राफ्ट

Joe Root

हाल ही में जो रुट और मिचेल स्टार्क ने आईपीएल में अपनी खासा रूचि दिखाई है. हालांकि जो रुट ने आज तक कभी भी आईपीएल में खेलते हुए नज़र नहीं आए हैं. उन्होनें हमेशा से विश्व की नंबर वन T20 लीग से एक दूरी बना रखी है जबकि उनके हमवतन खिलाड़ी जोस बटलर, बेन स्ट्रोक्स, जॉनी बैरस्टो आदि आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई देते हैं .

ईएसपीएन क्रिक इन्फो (ESPN Cricinfo) के मुताबिक, जो रुट ने कहा है कि, "समय निकल रहा है लेकिन मुझे बेहद आगे जाना है। क्या इसका मुझ पर टेस्ट क्रिकेट खेलने पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा? अगर मैं ऐसा नहीं सोचता तो मैं खुद को नीलामी में रखूंगा. लेकिन मैं कभी ऐसा कुछ नहीं करूंगा जिससे इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने में बाधा पहुंचे. यह सुनिश्चित करना बहुत महत्वपूर्ण है कि यह मेरी और अन्य खिलाड़ियों के लिए भी प्राथमिकता है."

मिचेल स्टार्क की भी दिखी दिलचस्पी

mitchell starc
Courtesy: Google Image

वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के यॉर्कर स्पेशलिस्ट मिचेल स्टार्क ने भी काफी लंबे समय बाद आईपीएल में पार्टिसिपेट करने की इच्छा जताई है. स्टार्क को आईपीएल में भाग लिए 6 साल से भी ज़्यादा का समय हो गया है. आपको बता दें कि स्टार्क आईपीएल में आरसीबी (RCB) के लिए खेलते हुए दिखाई देते थे. बैंगलोर के लिए आईपीएल में स्टार्क ने कुल 27 मैच खेले हैं जिसमें उन्होनें 34 विकेट चटकाए हैं.

क्रिकेट डॉट कॉम (Cricket.com) के हवाले से (Mitchell Starc) ने कहा कि, “मेरे पास अपनी कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए दो दिन का समय है, ताकि ट्रेनिंग से पहले आज कुछ किया जा सके. मैंने अभी अपना नाम नहीं रखा है, लेकिन मेरे पास इस पर फैसला करने के लिए कुछ और दिन हैं. यह निश्चित रूप से टेबल पर है, चाहें जो भी शेड्यूल आ रहा हो”.

अब देखने वाली बात यह होगी कि यह दोनों खिलाड़ी अपना नाम मेगा ऑक्शन के लिए देते हैं या नहीं, और अगर देते हैं तो कौन सी फ्रैंचाइज़ी इनको खरीदने के लिए तैयार होगी, और इन दोनों पर ऑक्शन में कितने की बोली लगेगी? जैसे-जैसे आगामी मेगा ऑक्शन पास आता जा रहा है वैसे-वैसे दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. बहरहाल, आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन का आयोजन फरवरी की 12 और 13 तारिख को बैंगलोर में होगा.

Tagged:

Indian Premier League (IPL) mitchell starc BCCI -IPL 2022 IPL Mega Auction 2022 joe root
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.