भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में जो रूट (Joe Root) की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम अब 0-1 से पीछे हो गई है। क्योंकि मेहमान टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड को 151 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस हार के बाद रूट की कप्तानी पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। इस बीच अब पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन को लगता है कि रूट अपनी कप्तानी छोड़ने के बारे में सोच रहे होंगे।
Joe Root कप्तानी के बारे में सोच रहे होंगे
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड को जिस प्रकार हार का सामना करना पड़ा, वह वाकई निराशाजनक था। इंग्लिश टीम मजबूत स्थिति में थी, लेकिन उसने भारत को वापसी का मौका दिया, जिसका परिणाम रहा कि भारत ने वापसी करते हुए इंग्लैंड को हरा दिया। इसके बाद अब माइकल वॉन ने Joe Root की कप्तानी पर टेलीग्राफ में कॉलम में लिखा,
‘मुझे जो रूट की चिंता हो रही है। वो सोच रहे होंगे कि क्या अब समय आ गया है। अगर उन्होंने महज 20 टेस्ट में कप्तानी होती तो इस हार के बाद उनके लिए वापसी करना आसान होता लेकिन जब कप्तानी के 54वें टेस्ट मैच में ऐसा हो तो वापसी मुश्किल होती है।’
वॉन ने पूछा, कहां हैं सीनियर प्लेयर?
कप्तान Joe Root ने लॉर्ड्स में मिली हार के बाद ये बात स्वीकार की थी, कि उन्होंने गलत फैसले लिए। अब वॉन को लगता है कि ये बात उन्हें परेशान कर रही होगी। माइकल वॉन ने आगे लिखा,
‘जो रूट थक गए होंगे। वो जानते हैं कि उन्होंने बड़ी गलतियां की हैं और अब वो खुद पर शक कर रहे होंगे। जो चीज मुझे सबसे ज्यादा चिंता में डाल रही है कि एक कप्तान मान रहा है कि उससे गलतियां हुई हैं, उसने गलत फैसले लिये लेकिन सीनियर खिलाड़ियों ने उन फैसलों को बदलने के लिए कुछ नहीं किया। एक कप्तान के तौर पर मैं चाहता हूं कि लोग मेरे पास आएं और कहें कि जो तुम कर रहे हो वो गलत है। कहां हैं वो सीनियर?’
रूट को दी सलाह
जो रूट ने अब तक खेले गए दोनों ही मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी की है और वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। मगर उनकी कप्तानी सवालों के घेरे में है। मगर इस बीच माइकल वॉन ने हमवतन कप्तान को सलाह देते हुए लिखा,
‘मैं चाहता हूं कि रूट डटे रहें। मैं ये नहीं कह रहा कि उनके लिए वापसी आसानी होगी लेकिन अब उनके लिए खोने के लिए कुछ नहीं है। इंग्लैंड के फैंस चाहते हैं कि रूट की टीम यहां से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीते और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में एशेज पर भी कब्जा करे।’