10,000 टेस्ट रन पूरा करने के बाद अपनी जादूगरी को लेकर छाए जो रूट, VIDEO देख आपको भी नहीं होगा यकीन

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Joe Root bat magic viral video in lord's Test

Joe Root: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट मैच में मेजबान ने मेहमान टीम को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की है. इस जीत का सबसे बड़ा श्रेय जो रूट को जाता है जिन्होंने अपनी टीम को जिताने के लिए पूरा दमखम झोंक दिया. आखिरी तक वो क्रीज पर डटे रहे.

इस जीत के साथ अंग्रेजी टीम ने सीरीज पर 1-0 से बढ़त भी हासिल कर ली है. जो रूट (Joe Root) ने चौथी पारी में नाबाद शतक जड़ते हुए मुकाबले का पक्ष इंग्लैंड की तरफ झुका दिया. लेकिन, मैच के दौरान ही एक ऐसा वाकया देखने को मिला जिसने सोशल मीडिया के यूजर्स के होश उड़ा दिया. क्या है इससे जुड़ा पूरा माजरा जानते हैं इस खबर में.

लॉर्ड्स टेस्ट के बाद रूट अपनी जादूगरी को लेकर छाए

 Joe Root bat magic PC- Social Media

दरअसल, लॉर्ड्स टेस्ट मैच खत्म हुआ तो सोशल मीडिया पर एक वीडियो अचानक से ट्रेंड करने लगा. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस के भी होश उड़ गए हैं. यकीन मानिए वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद तो आपको भी अपनी आंखों देखी पर यकीन नहीं होगा. लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान काइल जेमीसन अपने कोटे का 23वां ओवर फेंकने आए थे उस वक्त जो रूट नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े दिखाई देते हैं.

इस दौरान ध्यान देने वाली बात ये थी कि Joe Root ने अपना बल्ला हाथ में नहीं पकड़ा था इसके बाद भी वो सीधा खड़ा कैमरे में कैद हुआ है. आप वीडियो में इस वाकया का पूरा नजारा देख सकते हैं. अब जब ये सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया. हर कोई इसे अलग-अलग नजरिए से देख रहा है.

फैंस Joe Root के बल्ले को देख अलग-अलग तरह के लगा रहे हैं कयास

 Joe Root bat magic video

फैंस इस वायरल हो रहे वीडियो को देखकर हैरानी जता रहे हैं. वहीं कुछ फैंस बैट को इस तरह बिना किसी सहारे के खड़े देख पूर्व कप्तान जो रूट को जादूगर का नाम दे रहे हैं. इसके अलावा कुछ फैंस का ये भी मानना है कि उनके बल्ले का निचला हिस्सा स्क्वायर और फ्लैट है, इस वजह से वह बिना किसी सहारे के खड़ा दिख रहा है.

एक तरफ जहां जो रूट (Joe Root) अपने इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं वहीं दूसरी तरफ उनके रिकॉर्ड की भी जमकर चर्चाएं हो रही हैं. उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी इनिंग में शतकीय पारी खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रनों का आंकड़ा छू लिया है. ऐसा कारनामा करने वाले वो इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज हैं. इससे पहले ये उपलब्धि एलिस्टर कुक ने हासिल की थी.

joe root ENG vs NZ lord's Test