New Update
साल 2023 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बहुत कम समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बना ली है। इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका जैसे घातक टीमों के सामने धुआंधार बल्लेबाजी कर उन्होंने दर्शकों को काफी प्रभावित किया है।
इसी के चलते वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के नंबर-1 बल्लेबाज बनने में कामयाब रहे थे। लेकिन एक इंग्लिश बल्लेबाज ने उनसे ये ताज छीन लिया है। वह (Yashasvi Jaiswal) अब दूसरे पायदान पर आ गए हैं।
Yashasvi Jaiswal से आगे निकला अंग्रेजी बल्लेबाज
- भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से सभी के दिलों में छाप छोड़ी है। टेस्ट और टी20 में वह गेंदबाजों के लिए काल साबित हुए हैं।
- आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (WTC 2023-25) में भी उनका प्रदर्शन कमाल का रहा। उन्होंने इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की कुटाई कर जमकर रन बटोरें।
- इसके चलते वह इसमें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। हालांकि, अब उन्हें अपना यह ताज गंवाना पड़ा है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम का खूंखार बल्लेबाज उनसे आगे निकल गया है।
Yashasvi Jaiswal ने गंवाया अपने ताज
- दरअसल, इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज जारी है। 21 अगस्त से मैंचेस्टर में इसका पहला मुकाबला खेला जा रहा है। मेजबान टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए मैच पर शिकंजा कसा हुआ है।
- इस बीच इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज जो रूट भी शानदार लय में नजर आए। श्रीलंकाई गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने 57 गेंदों में चार चौकों की मदद से 42 रन बनाए।
- इसी के साथ जो रूट ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) से नंबर-1 होने का ताज छिन लिया है। वह मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
Yashasvi Jaiswal के पास है दोबारा नंबर-1 बल्लेबाजी बनने का मौका
- जो रूट वह 14 मैच की 24 पारियों में 1065 रन बना चुके हैं, जिसमें तीन शतक और पांच अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उनका औसत 48.40 का रहा।
- वहीं, बात की जाए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के प्रदर्शन की तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के 9 टेस्ट मैचों में 68.53 की शानदार औसत से 1028 रन बना चुके हैं।
- गौरतलब है कि यशस्वी जायसवाल के पास अपना ताज वापिस लेने का सुनहरा मौका है। यदि वह IND vs BAN टेस्ट सीरीज का हिस्सा बनते हैं तो इसमें धमाकेदार बल्लेबाजी कर वह दोबारा नंबर-1 बल्लेबाज बन सकते हैं।